आगरा में एएनएम की लापरवाही से नवजात की मौत, समय से पूर्व लगाया था टीका
- आगरा से कुछ ही दूरी पर अरांव क्षेत्र में एक नवजात बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. जिसमें एएनम यानी ऑक्सीलरी नर्स मिडवाइफ की गलती सामने आई है. उसने बच्चे का समय से पहले ही टीकाकरण कर दिया था.
आगरा. आगरा से कुछ ही दूरी पर अरांव क्षेत्र में एएनएम की लापरवाही के कारण एक नवजात बच्चे की मौत हो गई. पता चला है कि एएनम यानी ऑक्सीलरी नर्स मिडवाइफ ने बच्चे का समय से पहले ही टीकाकरण कर दिया था, जिसके कारण नवजात बच्चे ने देर रात दम तोड़ दिया. इस मामले को लेकर परिजनों ने एएनएम थाना सिरसागंज में तहरीर दी है. वहीं, नवजात बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
अस्पताल में एएनएम से हुई इस लापरवाही की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गठित की गई है. बच्चे की मां का नाम पिंकी देवी बताया जा रहा है, जो कि अरांव ब्लॉक के गांव कपरावली की रहने वाली है. पिंकी ने बीते 17 दिसंबर को सैफई में स्थित एक अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था. नवजात का सैफई में ही टीकाकरण हो गया था और अगला टीका उसे दो फरवरी को लगना था. टीकाकरण को लेकर पिंकी के पास कार्ड भी था, जिसमें 2 फरवरी की तारीख दी हुई थी.
पार्किंग शुल्क वसूलने को लेकर कर्मचारियों और बैंककर्मी में मारपीट
वहीं, ब्लॉक में आयोजित कैंप में स्वास्थ्यकर्मियों ने पिंकी को नवजात का टीकाकरण कराने के लिए बुलाया. यहां एएनएम अंजू सक्सेना ने नवजात बच्चे का टीकाकरण किया, लेकिन बुधवार की देररात बच्चे ने दम तोड़ दिया. वहीं, परिजन तुरंत ही बच्चे को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे, जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया. मामले को लेकर कुलश्रेष्ठए सीएमओ डॉक्टर नीता ने कहा कि जांच कमेटी का गठन किया गया है और पोस्टमार्टम भी कराया है. दोनों की रिपोर्ट आने के बाद ही हकीकत सामने आएगी.
अन्य खबरें
आगरा में नाश्ते को लेकर हुआ दो गुटों में पथराव, एक व्यक्ति हुआ घायल
मोबाइल कारोबारी के घर अज्ञातों ने की फायरिंग, कार में भी तोड़फोड़
देर रात सदर थाना पुलिस ने किसान नेता श्याम सिंह चाहर को लिया हिरासत में
जगनेर में सर्राफ की दुकान में की थी चोरी, पुलिस से मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार