अब आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज में होगा एडवांस्ड कॉर्निया ट्रांसप्लांट
- एस एन मेडिकल कॉलेज में अब एडवांस्ड कॉर्निया ट्रांसप्लांट होगा. इसमें डॉक्टर बिना टांका लगाए पुतली को बदलेंगे. इसमें टांका नहीं लगता और सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि मरीज की रोशनी जल्द ही वापस आ जाती है.

आगरा: एस एन मेडिकल कॉलेज में अब एडवांस्ड कॉर्निया ट्रांसप्लांट होगा. इसमें डॉक्टर बिना टांका लगाए पुतली को बदलेंगे. लखनऊ के केजीएमयू के बाद आगरा का एस एन मेडिकल कॉलेज प्रदेश का दूसरा ऐसा मेडिकल कॉलेज है जहां ये सुविधा विकसित की गई है.
दरअसल पारदर्शी पुतली कई कारणों से खराब हो जाती है. सफेद होने के कारण इससे मरीज़ को दिखना बंद हो जाता है. कुछ में सिर्फ एक लेयर ही खराब होती है तो कुछ अन्य में सभी परतें खराब हो जाती हैं.
'पोसीरियर लैमिलर क्रेटोप्लास्टी' विधि में मरीज की पुतली को काटकर हटाया नहीं जाता बल्कि सिर्फ एक एमएम के चीरे से आंख के अंदर खराब परतों को निकालते हैं. उन परतों को दुरुस्त करके 3 से 5 एमएम का सुराख करके आंख में ट्रांसप्लांट कर देते हैं. इसमें टांका नहीं लगता और सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि मरीज की रोशनी जल्द ही वापस आ जाती है.
आगरा की मुख्य सड़कों के किनारे बनी इमारतें और दुकानें एक रंग की होंगी
एसएनएमसी की ट्रांसप्लांटेशन यूनिट हेड और आई बैंक इंचार्ज डॉ शैफाली मजूमदार के मुताबिक इस एडवांस तकनीक से दो ट्रांसप्लांट किए गए और दोनों के ही नतीजे बेहतर पाए गए. उन्होंने कहा कि इससे आगरा और आसपास के मरीजों को काफी फायदा होगा.
अन्य खबरें
आगरा: बैंक से पैसे निकालने गया युवक रास्ते में मिला बेहोश, जांच में लगी पुलिस
आगरा में किरायेदारों का सत्यापन करेगी पुलिस, बाहरी इलाकों से होगी शुरुआत
आगरा में शख्स ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या, आरोपी की जांच में लगी पुलिस
कार में महिला के जिंदा जलने की जांच शुरू, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ था हदसा