अब आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज में होगा एडवांस्ड कॉर्निया ट्रांसप्लांट

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 2:23 PM IST
  • एस एन मेडिकल कॉलेज में अब एडवांस्ड कॉर्निया ट्रांसप्लांट होगा. इसमें डॉक्टर बिना टांका लगाए पुतली को बदलेंगे. इसमें टांका नहीं लगता और सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि मरीज की रोशनी जल्द ही वापस आ जाती है.
एडवांस्ड कॉर्निया ट्रांसप्लांट

आगरा: एस एन मेडिकल कॉलेज में अब एडवांस्ड कॉर्निया ट्रांसप्लांट होगा. इसमें डॉक्टर बिना टांका लगाए पुतली को बदलेंगे. लखनऊ के केजीएमयू के बाद आगरा का एस एन मेडिकल कॉलेज प्रदेश का दूसरा ऐसा मेडिकल कॉलेज है जहां ये सुविधा विकसित की गई है.

दरअसल पारदर्शी पुतली कई कारणों से खराब हो जाती है. सफेद होने के कारण इससे मरीज़ को दिखना बंद हो जाता है. कुछ में सिर्फ एक लेयर ही खराब होती है तो कुछ अन्य में सभी परतें खराब हो जाती हैं.

सर्राफा बाजार 6 अगस्त का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, गोरखपुर में सोना स्थिर, चांदी में गिरावट

'पोसीरियर लैमिलर क्रेटोप्लास्टी' विधि में मरीज की पुतली को काटकर हटाया नहीं जाता बल्कि सिर्फ एक एमएम के चीरे से आंख के अंदर खराब परतों को निकालते हैं. उन परतों को दुरुस्त करके 3 से 5 एमएम का सुराख करके आंख में ट्रांसप्लांट कर देते हैं. इसमें टांका नहीं लगता और सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि मरीज की रोशनी जल्द ही वापस आ जाती है.

आगरा की मुख्य सड़कों के किनारे बनी इमारतें और दुकानें एक रंग की होंगी

एसएनएमसी की ट्रांसप्लांटेशन यूनिट हेड और आई बैंक इंचार्ज डॉ शैफाली मजूमदार के मुताबिक इस एडवांस तकनीक से दो ट्रांसप्लांट किए गए और दोनों के ही नतीजे बेहतर पाए गए. उन्होंने कहा कि इससे आगरा और आसपास के मरीजों को काफी फायदा होगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें