अब प्यार में बाधा बनी सरकारी नौकरी, नौकरी मिलते ही पार्टनर कर रहे ब्रेकअप
- प्यार में जन्म-जन्म का साथ निभाने के वादे करने वाले प्रेमी सरकारी नौकरी मिलते ही अपने पार्टनर से ब्रेकअप कर ले रहे हैं. इन मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे मामलों में तो कई युवती तो डिप्रेशन तक का शिकार हो गई हैं. जो काफी महीने इलाज के बाद वापस अपनी सामान्य जिंदगी में लौट पाई हैं.

आगरा. मैम सरकारी नौकरी लगने के लिए अपने साथी को कर्जा लेकर ढाई लाख रूपये की मदद की और लगातार आर्थिक मदद करती रही, लेकिन जैसे ही उसकी सरकारी नौकरी लगी वो मुझे छोड़ गया और बाद में पता किया तो पता चला कि उसने दूसरे शहर में शादी कर ली है. ये किसी एक युवती की कहानी नहीं है बल्कि लगातार आशा ज्योति केंद्र और कोर्ट में बढ़ते मामलों की कहानी हैं. जहां सरकारी नौकरी लगने के बाद वो प्रेमी जो जन्मों तक साथ रहने की बात करते हैं वो एक दूसरे को छोड़ दे रहे हैं. अचानक ब्रेकअप से कई के साथी की जिंदगी तक बर्बाद हो गई तो कोई काफी समय से अवसाद झेल रहा है.
भविष्य के आगे भावनाओं का मोल हुआ कम
आशा ज्योति केंद्र में ऐसे मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसको देख केंद्र में लोग भी हैरान है. इसमें तो कई रिश्तों को 8 से 10 साल तक का समय हो गया था, लेकिन नौकरी लगते ही रिश्तों को खत्म कर दिया गया. जिससे कई मामलों में पार्टनर डिप्रेशन का शिकार हो गए तो कई मामले ऐसे भी हुए जिसमें पार्टनर्स ने आत्महत्या तक की कोशिश की. अब युवा रिश्तों को भविष्य के आगे कम समझ एक झटके में खत्म कर दे रहे हैं.
बच्चों को देखकर आगरा एयरपोर्ट पर ठहर गए CM योगी, सिर पर हाथ रखा, पूछा हालचाल
काउंसिलिंग के बाद भी नहीं जी पा रहे सामान्य जीवन
केंद्र के अनुसार, कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं जिनमें व्यक्ति पूरी तरह डिप्रेशन में था. वहीं, कई में आत्महत्या तक की कोशिश भी की गई है. इन केस में काफी समय तक उनकी काउंसिलिंग की गई, लेकिन वो अभी तक सामान्य जीवन नहीं जी पा रहे हैं. वहीं, इन मामलों में दोनों ही काफी पढ़े-लिखे होते हैं, लेकिन भविष्य या कई बार मोटे दहेज के ख्याल में युवा ब्रेकअप कर लेते हैं. कई में तो युवा शादी के बाद भी रिश्ते में रहते थे और पार्टनर को जब पता चलता है तो उसकी शिकायत की गई.
शादी के बाद नौकरी लगने के बाद साथी को छोड़ा
कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं जिनमें शादी के बाद यदि किसी की नौकरी लग गई तो उन्होंने अपने पार्टनर को छोड़ दिया. सिकंदरा में एक प्राइवेट बैंक में काम करने वाली युवती के साथ ऐसा ही हुआ. पति ने शादी के दो साल बाद सरकारी नौकरी लगने के बाद तलाक के कागज भेज दिए और दूसरी शादी कर ली. वहीं, एक युवक ने अपनी पत्नी को पढ़ाने के लिए 5 लाख कर्जा तक लिया, लेकिन जैसे ही पत्नी की नौकरी लग गई उसने युवक को छोड़ दिया.
1 अक्टूबर से आगरा-लखनऊ की फ्लाइट होगी शुरू, सिर्फ एक घंटे के सफर का होगा इतना किराया
आने वाले केस की संख्या 100 से अधिक
ऐसे मामलों की बढ़ती संख्या से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शहर के आशा ज्योति केंद्र में 32, परिवार परामर्श केंद्र में 63, महिला थाने में 21, महिला प्रकोष्ठ में 12, विभिन्न थानों में 15, काउंसिलिंग में 20 आए हैं. वहीं, 53 मामले ऐसे हैं जिनका संपर्क नहीं हो पा रहा है और 56 में कार्रवाई नहीं की गई. साथ ही 5 शिकायतें पुरुषों ने भी दर्ज कराई हैं.
अन्य खबरें
खंदारी चौराहे पर लगा जाम पुलिस ने युवक से खुलवाया ,वीडियो वायरल