अफसर भूले पीएम का निर्देश !, राधेश्याम के पैर का अबतक नहीं हुआ इलाज

Smart News Team, Last updated: Wed, 17th Mar 2021, 4:49 PM IST
  • आगरा के रहने वाले राधेश्याम अपने पैर के इलाज के लिए काफी सालों से परेशान हैं. पीएम मोदी के आग्रह करने के बाद भी राधेश्याम का अबतक इलाज नहीं हो पाया है.
राधेश्याम का अबतक नहीं हुआ इलाज

आगरा: ताजनगरी में रहने वाले राधेश्याम अपने पैर के इलाज के लिए काफी सालों से परेशान हैं. पीएम मोदी के आग्रह करने के बाद भी राधेश्याम का अबतक इलाज नहीं हो पाया है. वहीं इस मामले में नगर आयुक्त का कहना है कि राधेश्याम के इलाज की पूरी कोशिश की जा रही है.

दरअसल राधेश्याम फलों का ठेला लगाता है. उसकी पैर की उंगली कटने के बाद दूसरे पैर की उंगलियों की नसों में ब्लॉकेज हो रहा है, जिसकी वजह से राधेश्याम को काफी परेशानी हो रही है.

सेप्टिक टैंक गैस कांड: पांच लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार, गांव में गम का माहौल

पिछले साल 27 अक्टूबर को वर्चुअल संवाद के दौरान राधेश्याम की पत्नी प्रीति ने पीएम मोदी से स्वनिधि योजना के जरिए मिले 10 हजार रुपए से जीवन में आए बदलाव पर बातचीत की थी. इस दौरान प्रीति ने पीएम से पति के इलाज के लिए भी अपील की थी. पीएम मोदी ने जिला प्रशासन को राधेश्याम के घर जाकर उनका हालचाल जानने के निर्देश दिए थे. इसके बाद प्रीति को घर तो मिला लेकिन राधेश्याम के इलाज की ओर किसी का ध्यान नहीं गया. प्रीति का कहना है कि उसने कई बार डीएम से मिलने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मिलने का समय नहीं दिया.

अर्चित हत्याकांड मामला: अर्चित के परिजनों ने लगाई नोडल अधिकारी से हत्यारों की गिरफ्तारी की गुहार

उधर, इस मामले में नगर आयुक्त निखिल फुंडे ने कहा कि राधेश्याम के पैर की अगले दिन ही जांच करवाई गई थी, लेकिन उनमें दिव्यांगता का ज्यादा प्रतिशत नहीं है. उन्होंने कहा कि राधेश्याम के इलाज को लेकर कोशिश जारी है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें