आगरा: स्टेट बैंक में कैश डिपॉजिट मशीन से एक लाख रुपये गायब, मुकदमा दर्ज
- आगरा के छीपीटोला में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य ब्रांच में लगी सीडीएम (कैश डिपॉजिट मशीन) से किसी शातिर ने एक लाख रुपये से अधिक कैश चोरी कर लिया. ब्रांच के सहायक प्रबंधक ने रकाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है.

आगरा. छीपीटोला में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य ब्रांच में लगी सीडीएम (कैश डिपॉजिट मशीन) से किसी शातिर ने एक लाख रुपये से अधिक कैश निकाल लिए. जब पैसो को मिलान किया गया तब यह बात सामने आई.एसबीआई छीपीटोला ब्रांच के सहायक प्रबंधक ने रकाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है. इसके बाद पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि क्या मशीन में हाथ डालकर कैश निकाला जा सकता है? पुलिस बैंक अधिकारियों से सवाल कर यह जानने का प्रयास कर रही है.
बैंक के सहायक प्रबंधक ने मुकदमे लिखवाने के दौरान पुलिस को बताया कि भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में एक ई लॉबी है. उसमें कैश डिपॉजिट मशीन और ऑटोमेटिक टेलर मशीन (एटीएम) लगी हुई है. जब 17 जून को कैश का मिलान हुआ तो एक लाख 1500 रुपये कम निकले. इसके बाद जानकारी मिली कि 5 जून, 11 जून और 15 जून को मशीन से छेड़छाड़ हुई थी. उससे कैश निकाला गया है.
पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. अभी यह साफ पता नहीं है कि मशीन से पैसे किसने निकाले?
अन्य खबरें
सचिन हत्याकांडः एक महीने से कर रहे थे मर्डर प्लान, इस फिल्म से मिला आइडिया
आगरा में पुलिस वाले बनकर आए बदमाशों ने व्यापारी से लूटा 5 लाख रुपए का सोना
साहस: जूलरी शॉप लूटने आए बदमाश से सर्राफ ने झाड़ू से ली टक्कर, ऐसे भगाए
8 साल के बच्चे से वसूले 5 लाख, ब्लैकमेलिंग की हैरतअंगेज वारदात से पुलिस भी हैरान