डबल मर्डर केस: एकतरफा इश्क में मां-बेटी का हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में अरेस्ट

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Mar 2021, 10:57 AM IST
  • महिला दिवस से एक दिन पहले रविवार को एकतरफा इश्क में एक आशिक ने मां-बेटी की हत्या कर दी थी. हत्या के आरोपी और पुलिस की 24 घंटे में ही मुठभेड़ हो गई. आरोपी के पैर में गोली लगी है. 
आगरा एकतरफा इश्क में डबल मर्डर का आरोपी अरेस्ट.

आगरा. बाह के जरार में रविवार देर रात हुए डबल मर्डर केस में आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में ही अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मुठभेड़ में आरोपी को पैर में गोली लगी है. आरोपी के पास के एक बाइक और तमंचा बरामद किया गया है. वहीं पुलिस को अभी तक मां-बेटी की हत्या में इस्तेमाल किया चाकू अभी तक नहीं मिला है. 

बता दें कि बाह के जरार में रहने वाली 50 साल की शारद की 16 साल की बेटी कामिनी 11वीं कक्षा में पढ़ती थी. गांव का ही रहने वाला युवक गोविंद सिंह उससे एकतरफा इश्क करता था. कामिनी की शादी किसी और जगह तय होने पर वह बौखला गया. रविवार की रात चाकू से गोदकर उसने कामिनी और उसकी मां की हत्या कर दी. वहीं कामिनी की भाभी कमलेश और उनकी डेढ़ साल की बेटी बाल-बाल बच गए.  

मेरी नहीं तो किसी की नहीं, महिला दिवस पर मां-बेटी की नृशंस हत्या

डबल मर्डर केस के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें लग गई थीं. रात को एसएसपी बबलू कुमार ने आरोपी पर 25 हजार के इनाम की घोषणा भी की थी. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह सात बजे गोविंद बाइक से फिरोजाबाद की तरफ भाग रहा था. वहीं बटेश्वर के पास नौरंगी घाट पर पुलिस से उसका सामना हुआ और उसने पुलिस पर फायरिंग की. जिसके बाद जवाबी फायरिंग में उसके बाएं पैर में गोली लगी. पुलिस ने उसके बाद हत्यारोपी को अरेस्ट कर लिया है.  

आगरा में एकतरफा आशिक ने लड़की और उसके मां का किया मर्डर, फरार 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें