मेरी नहीं तो किसी की नहीं, महिला दिवस पर मां-बेटी की नृशंस हत्या
- महिला दिवस पर एकतरफा इश्क में आशिक ने मां और बेटी का बेरहमी से मर्डर कर दिया. लड़की का कहीं और रिश्ता पक्का होने पर सिरफिरे आशिक ने उसे और उसकी मां की हत्या कर दी.

आगरा. महिला दिवस पर आगरा में एक सिरफिरे आशिक ने मां और बेटी का मर्डर कर दिया. बाह के कस्बा जरार में रविवार को एकतरफा प्यार में गोविंद नाम के व्यक्ति ने 19 साल की कामिनी और उसकी 50 वर्षीय मां शारदा देवी को मौत के घाट उतार दिया. गोविंद जिससे प्यार करता था उसका कहीं और रिश्ता होने की बात उसे नागवार थी. मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं की मंशा से वह कामिनी के घर घुस गया और कामिनी के चेहरे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गोविंद ने कामिनी की मां की भी हत्या कर दी.
गोविंद और कामिनी दो अलग जातियों से हैं जिसके कारण कामिनी के परिवार के लोग उसे पहले ही कई बार चेतावनी दे चुके थे. वहीं कामिनी का रिश्ता बीस दिन पहले तय कर दिया गया था. यह बात गोविंद को नागवार थी और उसने मां-बेटी की हत्या कर दी.
आगरा में एकतरफा आशिक ने लड़की और उसके मां का किया मर्डर, फरार
घटना के दौरान चीख-पुकार सुन कामिनी की भाभी कमलेश भी वहां आ गई तो हत्यारोपी ने उन पर भी हमला बोल दिया लेकिन कमलेश वहां से भाग निकली और खुद को कमरे में बंद कर लिया. जिसके बाद हत्यारोपी गोविंद वहां से भाग निकला. शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो कमलेश खून से लथपथ दर्द में तड़प रही थी. वहीं गांव वालों ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद आईजी रेंज सतीश गणेश, एसएसपी बबलू कुमार मौके पर पहुंचे.
महिला पुलिसकर्मी के बच्चों के लिए क्रेच तैयार, झूले और खिलौने की भी सुविधा
मिली जानकारी के मुताबिक गोविंद ने अपने दोस्तों के बीच एलान किया था कि वह ऐसा कांड करेगा कि कामिनी का परिवार हिल जाएगा. वहीं उसकी मोहब्बत को कबूल ना करना उसके परिवार को भारी पडे़गा. कामिनी को वह ऐसा कर देगा कि वह किसी दूसरे के बारे में सोचने के लायक ही नहीं रहेगी.
बच्चों के लिए अभिभावकों के खाते में सीधे जाएगा पैसा, जानें क्या है प्रस्ताव
अन्य खबरें
आगरा में एकतरफा आशिक ने लड़की और उसके मां का किया मर्डर, फरार
आगरा में भिक्षावृत्ति और नशे की लत में फंसे आठ बच्चे, पुलिस ने कराया रेस्क्यू
आगरा सर्राफा बाजार में सोने की रफ्तार बढ़ी चांदी रही स्थिर, मंडी भाव
आगरा में नहर किनारे पड़ा मिला आईटीआई छात्र का शव, जांच में जुटी पुलिस