आगरा बिल्डिंग हादसा: बर्थडे पार्टी में शामिल थे सिर्फ युवक, डांस के चलते गिरा घर

Smart News Team, Last updated: Tue, 24th Aug 2021, 10:26 AM IST
  • आगरा के धांधूपुरा में गिरे घर के पीछे का कारण बिर्थडे पार्टी के लिए इकट्ठा हुए युवकों द्वारा किए जा रहे डांस को माना जा रहा है. वहीं छत के गिरने से 2 युवकों की मौत और आधा दर्जन से ज्यादा युवकों के घायल होने की सूचना है.
आगरा बिल्डिंग हादसा: बर्थडे पार्टी में शामिल थे सिर्फ युवक, डांस के चलते गिरा घर

आगरा. आगरा के धांधूपुर में स्थित आरपी नगर में बीती रात एक मकान धड़ाम से जमीनदोज हो गया. जिसके गिरने के पीछे का कारण मकान में चल रही बिर्थडे पार्टी को माना जा रहा है. जिसमें करीब 40-50 युवा शामिल हुए थे. जो जन्मदिन समारोह के दौरान उसमें शामिल हुए थे. जिन्होंने घर की छत पर जमकर डांस किया. जिसके चलते माना जा रहा है कि छत कमजोर हुई और दूसरे मंजिल से पहली मंजिल की छत को तोड़ते हुए जमीनदोज हो गई. इस हादसे में अभी तक 2 लोगों के मरने और 7 लोगों के घायल होने की सूचना है. 

क्षेत्रीय लोगों के अनुसार इस बिर्थडे पार्टी में केवल युवक ही शामिल हुए थे. जो मकान के दूसरी मंजिल पर डीजे लगाकर डांस कर रहे थे. इस पार्टी में उन्होंने झालर लगाकर लाइटिंग भी थी. साथ ही डीजे पर तेज आवाज में गाना चला रहे थे. साथ ही उस धुन पर डांस कर रहे थे. इसी दौरान घर की छत टूटी एयर सभी को अपने साथ लेकर भूतल पर ले गिरी. जिसके चलते कई युवकों के ऊपर गार्डर और पत्थर गिरे थे. जिससे वह घायल हो गए.

आगरा बर्थ-डे पार्टी हादसाः बिल्डिंग गिरने से 2 की मौत, 1 दर्जन से अधिक युवक घायल

जानकारी के अनुसार आगरा में बिल्डिंग हादसे में दो युवकों की मृत्यु होने की सूचना है. जिसमें 22 वर्षीय अरुण पुत्र बदन सिंह और 24 वर्षीय मनजीत पुत्र सुरेंद्र की पहचान बताई जा रही हैं. वहीं दोनों धांधूपुरा के ही रहने वाले है. साथ ही घायलों की पहचान जुबेर पुत्र फको, सनी जाटव पुत्र सुरेश चंद्र, अजित पुत्र सुरेश जाटव, दिलीप जाटव पुत्र रघुवीर, दीपक प्रजापति पुत्र केशव, विनोद पुत्र वीरी सिंह और राजू पुत्र राजपाल गंभीर रूप से घायल है. जिनका एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में इलाज चल रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें