मौका-मौका: PM किसान सम्मान निधि की एक भी किश्त नहीं मिली तो फिर ऐसे भरें फार्म
- जिन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की नहीं मिली एक भी किश्त, उनके लिए बड़ा मौका है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अभी तक जो किसान नहीं ले पाए हैं, उनके पास एक मौका है। जिन किसानों के खाते में अभी तक एक भी किश्त नहीं आई है, ऐसे किसानों के फार्म भरवाएं जाएंगे। इस संबंध में एसडीएम सदर गरिमा सिंह ने राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिए कि ऐसे सभी किसानों के फार्म भरवाकर एक सप्ताह के भीतर जमा कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ जिले की छह तहसीलों में 11 हजार से अधिक किसान नहीं ले पाए हैं। इसमें तमाम किसान ऐसे हैं, जो किसी कारण से फार्म नहीं भर पाए। फार्म जमा भी किया, तो उसके साथ संबंधित दस्तावेज नहीं लगाए। इस वजह से इन किसानों के खातों में एक भी किश्त नहीं आई। तहसील सदर में ऐसे 300 से अधिक किसान हैं, जिन्हें अभी योजना का लाभ नहीं मिला है। सबसे ज्यादा किसान बाह और खेरागढ़ में हैं। जो इस योजना का लाभ नहीं ले सके हैं।
शासन के निर्देश पर ऐसे किसानों को एक और मौका दिया जा रहा है। जिससे राजस्व निरीक्षक लेखपालों के माध्यम से गांव-गांव ऐसे किसानों के फार्म भरवाकर जमा कराएं। जिससे इन किसानों के खातों में भी पैसा पहुंच सके।
अन्य खबरें
शादी का झांसा देकर पहले लड़की से रेप, फिर 2 लाख की डिमांड…अब कर रहा दूसरी शादी
आगरा: कोरोना अनलॉक में जुलाई से बंद हो सकता है फ्री राशन, नहीं आया सरकारी आदेश
आगरा: 100 मीटर की दूरी पर गंगाजल फिर भी पानी को तरसते प्यासे लोग, ये कैसी मजबूरी
लॉकडाउन में 29 नवजात, 18 मां की मौत, सुरक्षित जच्चा-बच्चा बनकर रहा गया है ख्वाब