शराब तस्कर की तलाश में आगरा आई पटना पुलिस, कई स्थानों पर दी दबिश
- आगरा के एक तस्कर द्वारा बड़े पैमाने पर पटना में शराब की तस्करी करने का मामला सामने आया है. ऐसे में पटना पुलिस तस्कर की तलाश में आगरा आ गई है, और जगह-जगह तस्कर की तलाश में दबिश भी दे रही है.

आगरा के एक तस्कर द्वारा बड़े पैमाने पर पटना में शराब की तस्करी करने का मामला सामने आया है. ऐसे में पटना पुलिस तस्कर की तलाश में आगरा आ गई है, और जगह-जगह तस्कर की तलाश में दबिश भी दे रही है. बताया जा रहा है कि पटना में बाइपास थाने के पास ही गोदाम में करीब 61 हजार लीटर से अधिक की शराब बरामद हुई है. इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अपनी जांच भी शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि जिस गोदाम से शराब बरामद हुई थी वह आगरा के रामेंद्र शर्मा के नाम से किराए पर लिया गया था. ऐसे में पटना पुलिस की एक टीम आगरा में आई है. पटना पुलिस की टीम ने बताया कि उन्होंने तस्कर की तलाश में कई जगह दबिश भी दी थी, लेकिन वह हाथ नहीं आया. कुछ अन्य ठिकानों की जानकारी हुई है, जहां आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. बताया जा रहा है कि शराब की अवैध बिक्री को लेकर बिहार सरकार अब एक्शन मोड में आ गई है. वह छोटे-छोटे धंधेबाजों से इतर अब शराब के रैकेट की जड़ पर चोट कर रही है.
आगरा: खनन माफिया से जुड़े होने पर चार पुलिसकर्मी निलंबित, रिश्वत की करी थी मांग
पुलिस की टीम के अनुसार आरोपी रामेंद्र शर्मा हरियाणा से शराब लाकर उसे आगरा में रखता था. इसके बाद ही वह शराब बिहार भेजी जाती थी. बता दें कि शराब की तस्करी के मामले में पुलिस आधा दर्जन जिलों के सौ से अधिक धंधेबाजों की तलाश में जुटी हुई है. टीम की जांच में ही सामने आया है कि शराब हरियाणा से बिहार लाकर छोटी-छोटी गाड़ियों के जरिए ही लोकल स्तर पर उसकी डिलीवरी की जाती थी.
अन्य खबरें
आगरा सर्राफा बाजार में सोना चांदी हुए धड़ाम, आज का मंडी भाव
आगरा: खनन माफिया से जुड़े होने पर चार पुलिसकर्मी निलंबित, रिश्वत की करी थी मांग
आगरा में बीमा कंपनी के कर्मचारी के खाते से उड़े 50 हजार रुपये
आगरा से गुजर रही मालगाड़ी पर फायरिंग होने से फैली सनसनी, इंजन का शीशा भी टूटा