आगरावासियों ने मेयर के खिलाफ लगाए होर्डिंग, महापौर पर भेदभाव का आरोप
- आगरा मेयर के खिलाफ लोगों ने होर्डिंग लगाकर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. साथ ही होर्डिंग लगाकर आगरा महापौर से अपने क्षेत्र में फैली अव्यवस्था के बारे में सवाल भी पूछा है.

आगरा. आगरा की जनता ने वहां के मेयर नवीन जैन के खिलाफ शहर में जगह जगह पर होर्डिंग लगाई है. इस होर्डिंग में उन्होंने मेयर पर कमला नगर क्षेत्र में ही विकास कार्य करने का आरोप लगाया है. इन होर्डिंग में जनता ने अपना दुःख व्यक्त करते हुए भेदभाव करने का भी आरोप लगाया है. सड़को पर लगाए होर्डिंग में लोगों ने अपने इलाकों में फैली अव्यवस्था को भी बताया है. साथ ही सवाल भी पूछा है कि उनके क्षेत्र की यह समस्याए कब दूर होंगी?
आगरा मेयर पर इससे पहले बसपा पार्टी के पार्षद ही नगर में काम को लेकर आरोप लगाते हुए आए है, लेकिन इस बार आम जनता ने रातों रात नगर में कई जगह पर होर्डिंग लगा दी है. वहीं इस होर्डिंग में अपने इलाकों मे पानी, सड़क, सफाई, और सीवर की दुर्दशा को व्यक्त किया है. मेयर के खिलाफ ये होर्डिंग कामायनी हॉस्पिटल के सामने, बोदला सिकंदरा रोड सहित 10 अन्य जगह पर लगाएं गए है.
CM योगी का दावा- यूपी में युवाओं को चार साल में मिली 4 लाख सरकारी नौकरी
आगरा मेयर के खिलाफ लगाएं गए होर्डिंग में लगाने वाले लोगों के नाम भी लिखे हुए है. साथ ही इन्होंने मेयर से अपने इलाकों की समस्या के समाधान के बारे में भी सवाल पूछा है. जिसमें बिजली के खम्बे टूटे होने की समस्या, सड़को की जर्जर स्थिति, जलनिकासी, स्ट्रीट लाइट की अव्यवस्था को लेकर सवाल पूछे गए है. साथ ही इसे कब तक ठीक किया जाएगा इसको लेकर भी सवाल किए गए है. जिसमें से एक होर्डिंग पर तो लोगों ने लिखा है कि हमे विकास चाहिए. तो दूसरी पर लिखा है कि हमारा क्षेत्र उपेक्षित क्यों है?
अन्य खबरें
यात्रियों के लिए खुशखबरी, 7 जून से चलेगी लखनऊ-आगरा इंटरसिटी ट्रेन
आगरा: यमुना में तीन युवकों की डूबने से मौत, दो के शव बरामद, एक की तलाश जा
जहरीली शराब पीने से 103 की मौत, आगरा की फोरेंसिक लैब में होगी मृतकों के विसरा की जांच
UP में लाखों लोगों को मुफ्त राशन, आगरा में 1268 दुकानों पर फ्री मिला गेहूं-चावल