शहर मुफ्ती पर मुकदमे के विरोध में सड़कों पर उतरे मुस्लिम समाज के लोग
- आगरा में शहर मुफ़्ती के खिलाफ मुकदमे के विरोध में मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतर गए. लोगों ने इस प्रदर्शन में असलम कुरैशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, इस प्रदर्शन पर सख्ती दिखाते हुए एसएसपी ने जुलूस निकालने वालों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

आगरा. आगरा की सड़कों पर आज सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उतर आए. यह सभी लोग शहर मुफ्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. जामा मस्जिद से शुरू हुए इस जुलूस में लोगों ने असलम कुरैशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, प्रदर्शन में शामिल कुछ लोगों ने इस मांग को लेकर एसएसपी को ज्ञापन सौंपा. बुधवार को पुलिस ने शहर मुफ़्ती खुबैब रूमी के खिलाफ मंटोला थाने में असलम कुरैशी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था.
जामा मस्जिद में ध्वजारोहण को बताया था इस्लाम में हराम
शहर मुफ्ती ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जामा मस्जिद में ध्वजारोहण को हराम बताया था. जिसको लेकर इस्लामियां लोकल कमेटी के अध्यक्ष असलम कुरैशी ने थाने में शहर मुफ्ती के खिलाफ तहरीर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और आरोप सही साबित होने पर शहर मुफ्ती के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को लेकर मुकदमा दर्ज किया. इस मामले में शहर मुफ्ती के बेटे हम्मदुल कुद्दुस को भी नामजद किया गया है.
शहर मुफ्ती के खिलाफ दर्ज मुकदमे के विरोध में सड़क पर उतरे मुस्लिम समाज के लोग. जामा मस्जिद से लेकर मंटोला तक जुलूस निकालने का वीडियो वायरल#Agra #ViralVideo #VideoViral @Live_Hindustan pic.twitter.com/1YxLCyY7cW
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) August 19, 2021
जामा मस्जिद पर तिरंगा फहराने को हराम बताकर फतवा देना आगरा मुफ्ती को पड़ा भारी, केस दर्ज
शहर मुफ्ती के बेटे ने किया था कार्यक्रम में विरोध
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया गया. इस दौरान जामा मस्जिद में स्थित बच्चों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए. जिसका शहर मुफ्ती के बेटे ने विरोध किया. जिसके बाद शहर मुफ्ती ने ऑडियो के माध्यम से अपना बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने ध्वजारोहण को इस्लाम विरोधी बताते हुए इसे अल्लाह की शान में गुस्ताखी बताया.
अन्य खबरें
आगरा विवि ने 104 कॉलेजों में प्रवेश पर लगाई रोक, सिर्फ 24 कॉलेजों में होगी प्रवेश
जामा मस्जिद पर तिरंगा फहराने को हराम बताकर फतवा देना आगरा मुफ्ती को पड़ा भारी, केस दर्ज
चार साल की मासूम की अपहरण, रेप फिर हत्या के दोषी रमेश कवाड़िया को उम्र कैद की सजा
रात में भी करें ताजमहल का दीदार, ताज के नाइट वॉच से जुड़ी हर जानकारी पढ़ें यहां