शहर मुफ्ती पर मुकदमे के विरोध में सड़कों पर उतरे मुस्लिम समाज के लोग

Smart News Team, Last updated: Thu, 19th Aug 2021, 2:48 PM IST
  • आगरा में शहर मुफ़्ती के खिलाफ मुकदमे के विरोध में मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतर गए. लोगों ने इस प्रदर्शन में असलम कुरैशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, इस प्रदर्शन पर सख्ती दिखाते हुए एसएसपी ने जुलूस निकालने वालों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
इस प्रदर्शन में असलम कुरैशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, इस प्रदर्शन पर सख्ती दिखाते हुए एसएसपी ने जुलूस निकालने वालों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

आगरा. आगरा की सड़कों पर आज सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उतर आए. यह सभी लोग शहर मुफ्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. जामा मस्जिद से शुरू हुए इस जुलूस में लोगों ने असलम कुरैशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, प्रदर्शन में शामिल कुछ लोगों ने इस मांग को लेकर एसएसपी को ज्ञापन सौंपा. बुधवार को पुलिस ने शहर मुफ़्ती खुबैब रूमी के खिलाफ मंटोला थाने में असलम कुरैशी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था.

जामा मस्जिद में ध्वजारोहण को बताया था इस्लाम में हराम

शहर मुफ्ती ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जामा मस्जिद में ध्वजारोहण को हराम बताया था. जिसको लेकर इस्लामियां लोकल कमेटी के अध्यक्ष असलम कुरैशी ने थाने में शहर मुफ्ती के खिलाफ तहरीर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और आरोप सही साबित होने पर शहर मुफ्ती के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को लेकर मुकदमा दर्ज किया. इस मामले में शहर मुफ्ती के बेटे हम्मदुल कुद्दुस को भी नामजद किया गया है.

जामा मस्जिद पर तिरंगा फहराने को हराम बताकर फतवा देना आगरा मुफ्ती को पड़ा भारी, केस दर्ज

शहर मुफ्ती के बेटे ने किया था कार्यक्रम में विरोध

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया गया. इस दौरान जामा मस्जिद में स्थित बच्चों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए. जिसका शहर मुफ्ती के बेटे ने विरोध किया. जिसके बाद शहर मुफ्ती ने ऑडियो के माध्यम से अपना बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने ध्वजारोहण को इस्लाम विरोधी बताते हुए इसे अल्लाह की शान में गुस्ताखी बताया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें