आगरा में घरों के बाहर लगे मकान बिकाऊ और चुनाव बहिष्कार के पोस्टर, लोग मजबूर

Uttam Kumar, Last updated: Mon, 20th Dec 2021, 12:50 PM IST
  • आगरा के दवरैठा की 28 कॉलोनी के लोग सड़क और नाला जैसे मूलभूत सुविधा नहीं मिलने से काफी गुस्से में है. सभी ने घरों पर मकान बिकाऊ हाई और चुनाव बहिष्कार करने का पोस्टर चिपका दिया है. वहीं धनौली, अजीजपुर और सिरौली में नाला नहीं बनने के विरोध में स्थानीय लोग बीते 68 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. 
आगरा में सड़क नालों के निर्माण से परेशान कई कॉलोनी के लोगों ने घरों के बाहर लगाया मकान बिकाऊ और चुनाव बहिष्कार के पोस्टर,(फाइल फोटो)

आगरा. एक तरफ जहां आगरा ताजमहल की सुंदरता के लिए जाना जाता है, वहीं उसी शहर के लोग पीने का पानी, सड़क, नाला, और गंदगी जैसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए बीते 68 दिनों से धरना पर बैठे हैं. इसके बावजूद सरकार की अनदेखी से परेशान जनता ने मांग नहीं पुरी होने पर राज्य में अगले साल यानि 2022 में होने वाली विधानसभा चुनाव को बहिष्कार करने का एलान किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब चुनी हुई सरकार हमें मूलभूत सुविधा नहीं दे सकती, हमारी समस्या नहीं सुन सकती तो हम क्यों वोट दे. इस मसले पर एडीएम सिटी अंजनी कुमार का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को दूर कराया जाएगा. नाला निर्माण के लिए बजट की मांगा की गई है. चुनाव बहिष्कार कोई विकल्प नहीं होता. 

दरअसल आगरा के दवरैठा की 28 कॉलोनी के लोग सड़क नहीं बनने और जलभराव जैसी समस्या से परेशान है. स्थानीय लोगों द्वारा हर स्तर पर इसके लिए अनुरोध करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने पर आगामी विधानसभा चुनाव को बहिष्कार करने का एलान किया है. वहीं, धनौली, अजीजपुर और सिरौली में नाला नहीं बनने के विरोध में स्थानीय लोग बीते 68 दिन से धरना दे रहे हैं. प्रशासन की अनदेखी से परेशान लोगों ने अपने घरों पर 'मकान बिकाऊ है'  और अगले विधानसभा में चुनाव में वोट नहीं डालने का पोस्टर चिपका दिया है. इन कॉलोनियों में 25 हजार से अधिक परिवार रहते हैं. 

आगरा: अशोक सिंघल के नाम से जानी जाएगी घटिया आजम खान रोड, मेयर बोले-बदलते रहेंगे नाम

स्थानीय लोगों के अनुसार उनलोगों की ये प्रमुख समस्याएं हैं :- 

- सड़क टूट हुआ है, जिसके चलते रास्ते में जलभराव की समस्या हमेशा उत्पन्न हो जाती है. 

- सड़क पर लगी सभी स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं.  

- सीवर पाइप लाइन अधूरी बिछी हैं, चालू नहीं हुई.  साथ ही  पीने का पानी की उचित व्यवस्था नहीं है.

- क्षेत्र में बहुत गंदगी जमा है, कभी सफाई नहीं होती. 

- नालियां नहीं होने से कॉलोनी  में पानी भर जाता है, जिसके कारण कई घरों में दरार आ चुका है. 

इस कॉलोनी के लोग हैं परेशान:

मानसरोवर कॉलोनी,पंचशील कॉलोनी, नवनीत नगर,  विलासगंज, शंकरगढ़ पुलिया, दौरेठा, सैनिक नगर, आनंद विहार, वायु विहार, अवधपुरी नई आबादी, सरस्वती नगर, गोविंद एन्कलेव, महावीर नगर, विराट आशियाना, दौरेठा नंबर एक व दो, न्यू आजमपाड़ा, अंबे विहार, मुकुंद नगर, नई बस्ती विलासगंज, कलवरी, विवेक विहार, मुन्नी विहार, सिकंदर कॉलोनी, विरोना विहार में रहने वाले  लोग परेशान हैं. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें