आगरा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 18वें दिन इजाफा, जानें आज के दाम
- आगरा में आज यानी 24 जून को पेट्रोल की कीमत 80.48 पैसे प्रति लीटर है, वहीं डीजल 71.94 रुपये प्रति लीटर है।

देशभर में तेल की कीमतें आसमान पर हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम में पिछले 18 दिनों से लगातार इजाफा हो रहा है। पेट्रोल जहां 80 रुपये के स्तर को पार कर चुका है, वहीं डीजल के दाम भी 71 रुपये को पार कर चुका है। आगरा की बात करें तो आगरा में आज यानी 24 जून को पेट्रोल की कीमत 80.48 पैसे प्रति लीटर है, वहीं डीजल 71.94 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं, कल यानी 23 जून की बात करें तो कल पेट्रोल 80.33 रुपये प्रति लीटर बिका, वहीं डीजल 71.15 पैसे। यानी आज 24 जून को पेट्रोल के दाम में 15 पैसे का इजाफा हुआ वहीं डीजल में करीब 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। अगर छह जून को आधार बनाया जाए तो बीते 18 दिन में पेट्रोल 6.52 रुपये महंगा हो गया है। वहीं डीजल भी 8.08 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।
पेट्रोल-डीजल के दामों पर लगातार नजर रख रहे जानकारों का मानना है कि इस अवधि में एक दिन भी ऐसा नहीं रहा कि दाम स्थिर हों या फिर कमी की गई हो। कोरोना काल में जब से दामों की दैनिक व्यवस्था शुरू हुई है, यह अवधि पहली बार आई है जब 15 दिन से ज्यादा की अवधि में लगातार वृद्धि हो रही हो। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी इस तरह का ग्राफ कायम नहीं रहता।
तारीख पेट्रोल प्रति लीटर डीजल प्रति लीटर
तारीख पेट्रोल प्रति लीटर डीजल प्रति लीटर
23-06-2020 80.33 71.15
22-06-2020 80.15 70.97
21-06-2020 79.90 70.52
20-06-2020 79.63 70.06
19-06-2020 79.24 69.59
18-06-2020 78.81 69.11
17-06-2020 78.41 68.62
16-06-2020 77.98 68.16
15-06-2020 77.62 67.72
14-06-2020 77.25 67.26
13-06-2020 76.78 66.77
12-06-2020 76.33 66.33
11-06-2020 75.89 65.87
10-06-2020 75.43 65.41
09-06-2020 75.12 65.07
08-06-2020 74.71 64.62
07-06-2020 74.25 64.16
06-06-2020 73.78 63.69
डीजल रेट वृद्धि का असर
: सभी दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दामों में इजाफा
: उत्पादन लागतों में वृद्धि, हर ढुलाई पर दाम बढ़ते हैं
: कृषि के लिए सिंचाई का कार्य महंगा, खेती पर असर
: सड़क एवं हवाई यात्रा महंगी, सभी की जेब पर असर
: पेट्रोल महंगा होने से व्यक्तिगत वाहनों का सफर महंगा
अन्य खबरें
आगरा में अब कोरोना की खैर नहीं, कोविड-19 की चेन तोड़ेंगे ये छह IAS अधिकारी, कैसे
17 दिन से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, आगरा में कारोबार करना हुआ दूभर…
कोरोना काल में कमाई घटते ही रेलवे ने खर्चों में शुरू की कटौती, इन पर गिरेगी गाज
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर स्कार्पियो पलटी, 9 लोग घायल