आगरा में मिला चालू हैंड ग्रेनेड, गांव वालों में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस

Ankul Kaushik, Last updated: Mon, 13th Sep 2021, 2:32 PM IST
  • आगरा के जैतपुर थाना क्षेत्र के गांव संजेती के यमुना के बीहड़ में एक हैंड ग्रेनेड मिला है. इस हैंड ग्रेनेड की पिन खुली होने की वजह से आस-पास के इलाके को सील कर दिया है. वहीं ग्रामीणों में हैंड ग्रेनेड मिलने की वजह से हड़कंप मच गया है.
आगरा में मिला हैंड ग्रेनेड, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

आगरा. ताजनगरी आगरा से एक ऐसी खबर आई है जिस सुनकर हर कोई हैरान है. आगरा के जैतपुर थाना क्षेत्र के गांव संजेती के यमुना के बीहड़ में सोमवार की सुबह हैंड ग्रेनेड मिला है. इस हैंड ग्रेनेड मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप में मच गया है और इसकी सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब हैंड ग्रेनेड की जांच की तो पता चला कि यह यह असली हैंड ग्रेनेड है. इसके साथ ही जांच में पता चला कि यह काफी पुराना है और इस हैंड ग्रेनेड की पिन खुली है. हैंड ग्रेनेड की पिन खुली होने की वजह से आसपास के इलाके सील कर दिए गए और हैंड ग्रेनेड को बालू से उसे घेर दिया.

इसके साथ ही बम निरोधक दस्ते और फॉरेंसिक टीम को सूचना भी दी गई है. इस घटना को लेकर थाना प्रभारी जैतपुर ने कहा कि यह हैंड ग्रेनेड ही है लेकिन काफी पुराना है. यहां कहां से आया और कैसे पहुंचा पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. इस हैंड ग्रेनेड की सूचना जैतपुर के सजेती गांव के एक युवक ने थी जो जंगल में पशु चराने गए था. इस युवक को झाड़ियों में हैंड ग्रेनेड दिखाई दिया और फिर इसने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी.

पुलिस की दोस्ती भी अच्छी नहीं होती, महिला मित्र से झगड़े के बाद सिपाही ने चला दी गोली

जंगल में मिले इस पुराने हैंड ग्रेनेड में जंग लगी हुई और इसकी पिन खुली हुई थी. हैंड ग्रेनेड की पिन खुली होना इसे जिंदा बम माना जाता है इसलिए बम निरोधक दस्ते को भी इसकी सूचना दी गई है. पुलिस ने बताया कि जिंदा हैंड ग्रेनेड को किसी सुरक्षित स्थान पर जाकर निष्क्रिय कराया जाएगा. वहीं इस हैंड ग्रेनेड की वजह से आस-पास के गांवों में भी डर का माहौल है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें