जूता कारीगर के निधन के बाद पुलिस एक्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश

आगरा में बीते कुछ दिनों पहले जूता कारीगर और उसके तीन बच्चों पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी. इस मामले में चारों ही बुरी तरह से झुलस गए थे, जिन्हें तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं, इलाज के दौरान बीते रविवार को जूता कारीगर ने दम तोड़ दिया, लेकिन तीनों बच्चों का इलाज अभी भी अस्पताल में जारी है. जूता कारीगर की मौत के बाद से पुलिस भी हरकत में आ गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश भी दे रही है.
हैरान करने वाली वाली बात तो यह है कि मामले को घटित हुए आठ दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस द्वाा आरोपियों से जुड़ा एक भी खुलासा नहीं किया गया है. जूता कारीगर की मौत से पहले पुलिस भी केस में लापरवाही बरतते हुए नजर आई. इस बात को लेकर जूता कारीगर के परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों से मिले होने का भी आरोप लगाया था. मामले में आरोपी का नाम सरजू बताया जा रहा है, जो जूता कारीगर सोनू की पत्नी को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया.
पति पिस्टल दिखाकर डराता, सास करती मारपीट, महिला ने घर छोड़ा, पैर छूकर की वापसी
सोनू की मौत के बाद दो बच्चों को उसके परिवार वाले घर ले आए हैं. जबकि जूता कारीगर के एक बेटे रिशांत का इलाज अभी भी पुलिस स्टेशन में हो रहा है. वहीं, पुलिस की कार्यशैली को लेकर रविवार को स्वजन ने आक्रोश जताया, जिसके बाद मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया. इसके बाद ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया. वहीं, रविवार रात को पुलिस ने सभी संभावित स्थानों पर आरोपियो की गिरफ्तारी को दबिश दी, मगर अभी तक आरोपी हाथ नहीं आए.
अन्य खबरें
आगरा में दहेज के लिए किया गया बहू को प्रताड़ित, महिला की हुई मौत
आगरा: 100 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को मंजूरी, अप्रैल माह में सड़कों पर दौड़ेंगी
आगरा: घर में बच्ची ने तेज की टीवी की आवाज तो पुलिस अफसर को आया गुस्सा, TV जब्त
आगरा न्यूज बुलेटिन : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ गैर जमानती वारंट