ट्रेक्टर चालक मौत मामले में पुलिस चौकी इंस्पेक्टर और इंचार्ज निलंबित, 11 अरेस्ट

Smart News Team, Last updated: Fri, 1st Jan 2021, 11:51 AM IST
  • ट्रेक्टर हादसे में हुई युवक की मौत के बाद तोरा चौकी बवाल में इंस्पेक्टर ताजगंज नरेंद्र कुमार और चौकी इंचार्ज निलंबित किया गया है. इसके अलावा मामले में पूरी पुलिस चौकी को हाजिर होने को कहा गया है. साथ ही 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं. इससे पहले पुलिस की कार्रवाई से परेशान लोगों पुलिस चौकी में आग लगा थी.
युवक की मौत के बाद तोरा चौकी बवाल में इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज निलंबित किया गया है.(प्रतीकात्मक फोटो)

आगरा. आगरा में ट्रेक्टर हादसे में हुई युवक की मौत के बाद तोरा चौकी बवाल में इंस्पेक्टर ताजगंज नरेंद्र कुमार और चौकी इंचार्ज निलंबित किया गया है. इसके अलावा मामले में पूरी पुलिस चौकी को हाजिर होने को कहा गया है. साथ ही 11 लोगों को  गिरफ्तार किया गया हैं. इससे पहले पुलिस की कार्रवाई से परेशान लोगों पुलिस चौकी में आग लगा थी. 

बता दें कि सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर की चपेट में आने से करबना गांव के लड़के की मौत होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की और चौकी को आग लगा दी थी. इससे पहले आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम किया था और वहां भी तोड़फोड़ की गई थी. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस बालू लेकर जाने वाले ट्रेक्टर से अवैध वसूली की जाती है. पुलिस ने वसूली के से बचने के लिए चालक ने पुलिस की गाड़ी के आगे ट्रेक्टर जिसके कारण हादसा हुआ. 

 आगरा से लखनऊ जा रही कार में लगी भीषण आग, नवविवाहिता महिला जिंदा जली, मौत

ग्रामीणों को ट्रेक्टर से एक्सीडेंट में लड़के की मौत के बाद काफी रोष था जिसके बाद मामला धीरे-धीरे बढ़ता गया. पुलिस चौकी को आग लगाने के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी और पीएसी को भी मौके पर बुलाया गया. अब पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है और चौकी को आग लगाने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है.

 ट्रेक्टर से एक्सीटेंड में लड़के की मौत के बाद भड़के लोग, पुलिस चौकी में लगाई आग

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें