धर्मांतरण कराने वाला आरिफ इंसान नहीं राक्षस था, पुलिस SC-ST एक्ट भी लगाएगी

Smart News Team, Last updated: Wed, 7th Jul 2021, 9:44 AM IST
  • आगरा में होटल मालकिन के हुए धर्मांतरण की खबर छाई हुई है. अब पीड़िता का एक और बयान सामने आया है जिसमें उसने कहा आरिफ इंसान नहीं राक्षस था. आरिफ पीड़िता को घर में पूजा भी नहीं करने देता था.
आगरा में होटल मालकिन का धर्मांतरण कराने वाले आरिफ पर पुलिस एससी एसटी एक्ट भी लगाएगी

आगरा. होटल मालकिन का धर्मांतरण कराने वाले आरिफ की मुश्किलें और बढ़ने वाली है. अब पुलिस पीड़िता के बयानों के आधार पर इस केस में आरिफ के उपर एससी/एसटी ऐक्ट भी लगाने जा रही है. हाल ही में पुलिस की जांच में पता चला है कि पीड़िता का धर्म परिवर्तन साल 2011 में अजमेर में हुआ था. इस केस में सदर थाने में पूर्व आईएएस अधिकारी की बेटी एवं दिवंगत भाजपा नेता की बहू ने मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरिफ हाशमी को पुलिस ने आरिफ हाशमी को धर्मांतरण, दुराचार, लूट, जानलेवा हमले सहित कई गंभीर धाराओं में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

आरोपी कई साल से वह होटल मालकिन का शारीरिक, मानसिक व आर्थिक शोषण कर रहा था. पीड़िता को बेरहमी से पीटा करता था, डरा धमकाकर उनसे रुपये मांगा करता था. होटल में अय्याशी किया करता था जिसे लेकर उसके कैमरे में पीड़िता ने खुफिया कैमरा छिपाया था. उसमें आरोपित कई युवतियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में कैद हुआ था. इसलिए पीड़िता ने अपने बयान में कहा आरिफ इंसान नहीं राक्षस था.

इस पूरे मामले में इंस्पेक्टर सदर अजय कौशल ने बताया कि पीड़िता ने कोर्ट में दिए बयानों में एफआईआर का समर्थन किया है. उसके साथ ही पीड़िता ने अपने बयान में यह भी कहा है कि आरोपित उन्हें जातिसूचक शब्द बोलकर अपमानित किया करता था. बात-बात पर उन्हें यह अहसास कराता था कि उनकी जाति क्या है. पीड़िता के इसी बयान के आधार पर पुलिस मुकदमे में एससी/एसटी ऐक्ट की धारा भी बढ़ाने जा रही है. एससी/एसटी ऐक्ट की धारा बढ़ते ही मुकदमे की विवेचना सीओ सदर राजीव कुमार के पास पहुंच जाएगी.

आरिफ ने हिंदू नाम से होटल मालकिन से की दोस्ती, फिर शादी और रेप, गिरफ्तार

वहीं पुलिस की जांच में पता चला है कि आरिफ हाशमी के संबंध पेशेवर बदमाशों से भी थे. वह किसी भी समय होटल मालकिन की हत्या करा सकता था. इतना ही नामी शूटर सचिन कंजा भी आरिफ के पास आया करता था. बता दें कि सचिन कंजा सनसनीखेज प्रॉपर्टी डीलर हरेश पचौरी हत्याकांड में जेल में बंद है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें