आगरा में नकली शराब खपाने की थी तैयारी, दिवाली का कर रहे थे इंतजार
- रुनकता पुलिस चौकी के पास फैक्ट्री में नकली शराब बनाने और और दिवाली के खास मौके पर उसे आगरा में खपाने की तैयारी करने का मामला सामने आया है. नकली शराब के लिए हरियाणा से सस्ती शराब और रिक्टिफाइड स्प्रिट का जखीरा एकत्रति किया गया था.
_1604502777188_1604502784611.jpg)
आगरा: रुनकता पुलिस चौकी के पास फैक्ट्री में नकली शराब बनाने और और दिवाली के खास मौके पर उसे आगरा में खपाने की तैयारी करने का मामला सामने आया है. नकली शराब के लिए हरियाणा से सस्ती शराब और रिक्टिफाइड स्प्रिट का जखीरा एकत्रति किया गया था. बताया जा रहा है कि इसके जरिए हजारों लीटर नकली अंग्रेजी और देशी शराब बनकर तैयार की जाती. इसके साथ ही इन शराब को दिवाली से एक सप्ताह पहले शहर और देहात में खपा दिया जाता.
पुलिस ने इस मामले को लेकर करीब 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बारे में आरोपियों ने बताया कि शराब की फैक्ट्री दो हफ्ते पहले ही खोली गई थी. यहीं से वह रोजना करीब सौ लीटर नकली शराब बाजार में बेच रहे थे. लेकिन उनकी तैयारी प्रमुख रूप से दिवाली के लिए थी. उनके मुताबिक दिवाली के 10 दिन पहले ही शराब की मांग काफी बढ़ जाती है. इसलिए उन्होंने नकली शराब को बेचने के लिए गांव और शहर के कई ठेकों और दुकानों को भी चिन्हित किया हुआ था. वह गांव के अलावा हाईवे और गांव से बाहर मौजूद ढाबों पर भी नकली शराब की खपत करते थे.
बादाम, काजू समेत सभी ड्राई फ्रूट्स के गिरे दाम, मेवा बाजार में मंदी के आसार
नकली शराब को लेकर पुलिस ने राघवेंद्र सिंह निवासी बल्केश्वर कालोनी, जय किशोर निवासी एमपी पुरा गुम्मट ताजगंज, गौरव कश्यप निवासी पुरानी मंडी ताजगंज, ऋषभ ढाकरे निवासी मनोहरपुर कमला नगर, राघवेंद्र सिंह निवासी सैनिक विहार देवरी रोड सदर, उपेंद्र निवासी रसीदपुर कनैटा थाना मटसेना फीरोजाबाद और जयपाल सिंह उर्फ बबलू निवासी यमुना विहार कमला नगर आदी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अंग्रेजी शराब कार में और देसी शराब को दो पहिया वाहनों में बेचने की योजना तैयार की थी.
अन्य खबरें
आगरा-एसआइबी की छापेमारी से पटाखा कारोबारियों में हड़कंप, वसूला लाखों का जुर्माना
आगरा आज का राशिफल 04 नवंबर: कन्या राशि वालों को होगी धन की प्राप्ति