आगरावासियों को रेलवे ने दी राहत, होली पर बढ़ेगा इन छह ट्रेनों का परिचालन

Smart News Team, Last updated: Fri, 19th Mar 2021, 3:23 PM IST
  • रेलवे ने दिपावली और छठ पूजा के दौरान शुरू हुईं स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है, ऐसे में आगरा से गुजरने वाली हजरत निजामुद्दीन-नांदेड़ स्पेशल ट्रेन भी जून तक संचालित की जाएगी.
आगरावासियों को रेलवे ने दी राहत, होली पर बढ़ेगा इन छह ट्रेनों का परिचालन (फाइल तस्वीर)

आगरा: होली के त्योहार पर आगरावासियों को सुविधाओं की सौगात मिलने जा रही है. दरअसल, रेलवे द्वारा दिपावली और छठ पूजा के दौरान जिन ट्रेनों का संचालन किया गया था, उनका परिचालन जून तक बढ़ा दिया गया है. इसमें हजरत निजामुद्दीन-नांदेड़ स्पेशल ट्रेन शामिल है. यह ट्रेन आने वाली 25 मार्च से हर गुरुवार को निजामुद्दीन से रात के करीब 11:15 पर रवाना होगी और 12:45 पर यह मथुरा होते हुए 1:20 बजे आगरा कैंट स्टेशन पहुंच जाएगी.

हजरत निजामुद्दीन-नांदेड़ स्पेशल ट्रेन ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल और हबीबगंज होते हुए ही नांदेड़ पहुंचेगी. वहीं, इससे जुड़ी ही गाड़ी संख्या 04037 का 27 मार्च से संचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा और यह नांदेड़ से हर शनिवार सुबह रवाना होगी. साथ ही 6:45 मिनट पर यह आगरा पहुंच जाएगी. इसके अलावा सूची में ओखा से वाराणसी तक की ट्रेन भी शामिल है, जिसका संचालन 15 अप्रैल से हर गुरुवार को किया जाएगा.

कोरियर कर भेजे 23.68 लाख के कैमरे, डिलीवरी में निकले ईंट-पत्थर केस दर्ज

ओखा से चलने वाली यह ट्रेन द्वारिका, खंभालिया, जाम नगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्र नगर, विरमगाम, अहमदाबाद, आनंद वड़ोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट, कानपुर और प्रयागराज होते हुए वाराणसी पहुंचेगी. बताया जा रहा है कि ट्रेन दोपहर के करीब 3:20 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी. वहीं, दूसरी और वाराणसी से चलने वाली यह ट्रेन 17 मार्च से प्रत्येक शनिवार संचालित होगी और 7:25 बजे आगरा फोर्ट स्टेशन पर पहुंचेगी.

सिपाही सोनू चौधरी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें