राम मंदिर भूमि पूजन: मंदिर में राम दरबार, घर-घर जलेंगे दीप, आगरा में छोटी दिवाली
- ताजनगरी आगरा में 5 अगस्त राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान दिवाली जैसा माहौल रहेगा.

आगरा. अयोध्या की राम मंदिर भूमि पूजन का इंतजार 5 अगस्त को खत्म होने जा रहा है. बुधवार को होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. अयोध्या में भूमि पूजन की खुशी देशभर में है जिसका असर आगरा पर भी काफी ज्यादा है. कहा जा रहा है कि भूमि पूजन के दौरान पूरी ताजनगरी दिवाली जैसा त्योहार मनाएगी. घर-घर दीप जलेंगे तो मंदिरों में भगवान राम का दरबार सजाया जाएगा.
भूमि पूजन के दौरान शहर के प्रमुख मंदिरों में देव दीपावली का नजारा होगा. मंदिर दीपोत्सव से जगमगाएंगे. कहीं राम का दरबार सजेगा तो कहीं फूलबंग्ला और जलाभिषेक होगा. घर-घर में दीप जलाए जाएंगे.
कोरोना में पैसों की तंगी ने मारा तो बन गए डकैत, गैंग बनाकर लूटपाट, गिरफ्तार
पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर के महंत ने बताया कि 5 अगस्त को इस बार देव दीपावली जैसा नजारा मंदिर में दिखेगा. वहीं शंकर ग्रीन सोसाइटी के लोगों का कहना है कि वे लोग कालोनी में मंदिर भूमि पूजन की खुशी साझा करेंगे.
राम मंदिर भूमि पूजन: 1992 में जब आगरा जेल में कैद किए गए अयोध्या जा रहे कारसेवक
कॉलोनी में बने महादेव मंदिर में दीप प्रज्ज्वलन के साथ पताका फरहाई जाएगी. इसी तरह शहर की और कई मंदिरों और इलाकों में दिवाली जैसी रौनक की जाएगी.
अन्य खबरें
कोरोना में पैसों की तंगी ने मारा तो बन गए डकैत, गैंग बनाकर लूटपाट, गिरफ्तार
राम मंदिर भूमि पूजन: 1992 में जब आगरा जेल में कैद किए गए अयोध्या जा रहे कारसेवक
कोरोना का कोहराम, आगरा मंडल कमिश्नर की मां और राज्यमंत्री की पुत्रवधू संक्रमित
महिलाओं में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, सामने आ रहे डराने वाले आंकडें...