आगरा: रिफाइंड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा, बाल्टी बर्तन लेकर पहुंचे लोगों में मची लूट
- आगरा में रिफाइंड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. टैंकर पलटने से रिफाइंड सड़को पर फैल गया. लोग घरों से बाल्टी और बर्तनों में भर-भरकर रिफाइंड लूट कर ले गए. टैंकर गुजरात से यूपी के शहाजहांपुर जा रहा था.
_1615875473755_1615875480779.jpg)
आगरा: आगरा में रिफाइंड लेकर शहाजहांपुर जा रहा टैंकर शहर के इरादतनगर-शमसाबाद मार्ग पर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. टैंकर पलटने से रिफाइंड सड़को पर फैल गया. रिफाइंड फैलता देख लोग मौके पर घर से बाल्टी और कैन लेकर पहुंच गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को घटना स्थल से खदेड़ दिया. पुलिस के क्रेन की मदद से टैंकर के गड्डे से बाहर निकलवाया है.
जयपुर की दूदू तहसील निवासी टैंकर चालक किशन लाल ने बताया, कि वह रिफाइंट से भरा टैंकर लेकर गुजरात से शहाजहांपुर ( यूपी ) जा रहे थे. शहर के इरादतनगर-शमसाबाद मार्ग पर सामने से तेज रफ्तार में रहे वाहन को बचाने के चक्कर में टैंकर नियंत्रण होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. चालक और क्लीनर ने टैंकर से कूदकर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर के मालिक को हादसे की सूचना दे दी है.
पांच वर्षीय बच्ची के साथ नाबालिग ने टॉफी देने के बहाने किया रेप, सुधार गृह भेजा
चालक ने बताया कि टैंकर के पलटने के बाद स्थानीय लोगों में रिफाइंड लूटने की होड़ मच गई. लोगों घरों से बाल्टी और कैन लेकर पहुंचे और रिफाइंड लूटकर अपने-अपने घरों को ले गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने लोगों को खदेड कर भगाया. पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को गड्ढे से निकवाया. पुलिस ने टैंकर मालिक को हादसे की सूचना दे दी है.
आगरा में रेलवे ट्रैक से बांधकर की युवक की दर्दनाक हत्या, ऊपर से गुजरी ट्रेन
लड़की ने शादी से किया इंकार, दूल्हा बदलने का लगाया आरोप, वापस लौटी बारात
आगरा एसएसपी को देर रात आया मैसेज- मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं, जानिए पूरा मामला
अन्य खबरें
आगरा सर्राफा बाजार में सोना थमा चांदी की रफ्तार बढ़ी, सब्जी मंडी थोक रेट
पांच वर्षीय बच्ची के साथ नाबालिग ने टॉफी देने के बहाने किया रेप, सुधार गृह भेजा
लड़की ने शादी से किया इंकार, दूल्हा बदलने का लगाया आरोप, वापस लौटी बारात
आगरा एसएसपी को देर रात आया मैसेज- मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं, जानिए पूरा मामला