आगरा कानपुर हाइवे पर रोडवेज बस और डीसीएम कैंटर भिड़ी, 4 की मौत एक दर्जन घायल
- आगरा कानपुर हाइवे पर रोडवेज बस और डीसीएम कैंटर के बीच सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। साथ ही एक दर्जन लोग घायल हुए है.

आगरा. आगरा कानपुर हाइवे पर गुरुवार तड़के सुबह एक रोडवेज बस और डीसीएम कैंटर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार चार लोगो कि मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही बस में सफर कर रहे एक दर्जन लोग घायल भी हो गए. वहीं यह घटना आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के आगरा कानपुर हाईवे पर छलेसर के पास यह सड़क दुर्घटना हुई है.
आगरा कानपुर हाईवे पर जब रोडवेज बस और डीसीएम के बीच की टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. वहीं उस दौरान हाइवे से कई गाड़िया भी गुजर थी है. हाइवे पर रोड एक्सीडेंट होने के बाद वहां से गुजर रहे लगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी. जो मौके पर पहुंच कर घायलों का इलाज कराने के लिए पास के अस्पताल भेजा. इस हादसे में तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हुए है. जिनका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है.
आगरा में अपराधियों का आतंक, जूता कारीगर की हत्या के बाद शव कूड़े में फेंका

आगरा कानपुर हाइवे पर हुए रोडवेज बस और डीसीएम कैंटर सड़क दुर्घटना में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई. जिसमें श्रीमती मनी पत्नी स्वर्गीय गुल निवासी शाहगंज आगरा उम्र करीब 60 वर्ष, श्रीमती रेशम पत्नी छगन निवासी शाहगंज आगरा उम्र करीब 65 वर्ष, श्री मंडलेश्वर पुत्र ओमी निवासी विप्र पुर राजस्थान उम्र करीब 28 वर्ष, श्री नरेंद्र सिंह चौहान पुत्र मुन्ना सिंह चौहान निवासी 86 /247 रामपुरवा अनवरगंज कानपुर नगर उम्र करीब 52 वर्ष का नाम शामिल है.
अन्य खबरें
पारस अस्पताल के वायरल वीडियो पर बोले आगरा डीएम- होगी पूरी जांच
आगरा में लाखों के गहने और बर्तन का साथ CCTV फुटेज भी उड़ा गए चोर
आगरा: परीक्षा नहीं दी फिर भी B.ED पास, जांच में बड़ा खुलासा, कई प्रमाणपत्र गलत