आगरा के पास रोडवेज बस और कैंटर में हुई टक्कर, 1 की मौत , 4 घायल

Smart News Team, Last updated: Tue, 10th Nov 2020, 2:59 PM IST
  • आगरा के पास फिरोजाबाद के शिकोहाबाद कस्बे में मंगलवार सुबह रोडवेज बस और कैंटर की टक्कर हो गई. हादसे में एक यात्री की मौत और चार लोग घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस न बस से यात्रियों को निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
आगरा के पास फिरोजाबाद में हुई सड़क दुर्घटना

आगरा: आगरा के पास फिरोजाबाद के शिकोहाबाद कस्बे में मंगलवार सुबह रोडवेज बस और कैंटर की टक्कर हो गई. हादसे में एक यात्री की मौत और चार लोग घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस न बस से यात्रियों को निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने मृतक की पहचान करके उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया है.

बता दें कि यह हादसा आगरा के पास शिकोहाबाद के मैनपुरी चौराहे के पास मंगलवार की सुबह को हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक ओवरब्रिज पर रोडवेज बस आ रही थी, जो कैंटर से आमने-सामने टकरा गई. हादसे का शिकार हुई रोडवेज बस आगरा से फर्रुखाबाद की और जा रही थी. इस हादसे में जहां एक यात्री की मौत हो गई है तो वहीं चालक समेत चार यात्री घायल भी हो गए. मामले में मृतक की पहचान कौशलेंद्र के रूप में हुई है, जो जहानगंज, फर्रुखाबाद का रहने वाला है.

शादी से पहले लोग ले रहे साइबर एक्सपर्ट की मदद, जानें क्यों है जरूरी

मामले को लेकर वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बस चालक जाम के कारण रोडवेज बस गलत साइड पर ले आया था. ऐसे में बस सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गया, जिससे हादसा हो गया. बता दें कि इससे पहले आगरा के पास यमुना एक्सप्रेस पर आठ वाहनों की टक्कर का मामला सामने आया था, जिसमें 8 लोग घायल भी हो गए थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें