आगरा: चोरो ने पहले कैंटीन में पी शराब, फिर सीसीटीवी कैमरे को तोड़ ठेके को लूटा
- आगरा में बदमाशों ने चोरी करने गए शराब की ठेके पर पहले वहीं की शराब लेकर पी और नगद व 22 हजार की शराब लूट ले गए. इतना ही नही बगले के अंग्रजी शराब की दुकान से भी हजारों नगद रुपए चुरा लिए.

आगरा. आगरा के जगदीशपुरा के अवश्य विकास कॉलोनी के सेक्टर 12 में बुधवार की रात को देशी और अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरी हो गई. शराब की दुकान को लूटने गए चोरों ने पहले तो वहां की कैंटीन में बैठकर शराब पी और उसके बाद दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा. सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने के बाद चोरों ने दुकान को लूटा. वहीं जब गुरुवार की सुबह ठेका चलाने वाले ने दुकान में चोरी की घटना के बारे में बताया. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की. जिसमे दो चोर चोरी करते हुए नजर आए.
जानकारी के अनुसार हरीपर्वत थाना के निवासी राजीव चौहान का सेक्टर 12 में देशी शराब की दुकान है. वहीं उस दुकान की अनुज्ञापि उनकी भाभी विनास चौहान है. साथ ही बगल में अंग्रजी शराब की भी दुकान है. जिसकी अनुज्ञापी पुष्परानी है. जिसको रामबाग के निवासी संजीव कुमार चलाते है. इन दोनों दुकानों में बुधवार की रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.
पार्किंग शुल्क वसूलने को लेकर कर्मचारियों और बैंककर्मी में मारपीट
वही देशी शराब ठेका के संचालक राजीव चौहान ने बताया कि जब गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे दुकान के कर्मचारी वहां पहुचे तो ठेके के पीछे के जंगले टूटी हुई मिली. उसके बाद कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पहुची पुलिस ने वहां के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसमे दो चोर पूरी घटना को अंजाम देते हुए पाए गए, लेकिन दोनों चोरों ने अपना चेहरा छुपा रखा है. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.
विभाग के ही अफसर निकले भ्रष्ट तो CBI ने अपने अधिकारियों के आवासों पर की छापेमारी
शराब ठेके के संचालको ने बताया कि देशी शराब के ठेके से चोरों ने 13 हजार रुपए नगद और 22 हजार रुपए की शराब लूट ले गए. तो बगल के अंग्रेजी शराब की दुकान से करीब 50 हजार रुपए नगद चोरी किया गया है. साथ ही कैंटीन से एक गैस सिलेंडर और माइक्रोवेब भी चोरी किया गया है.
अन्य खबरें
आगरा पुलिस से राममोहन गैंग की हुई मुठभेड़, मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार
आगरा और अलीगढ़ मंडल के आठ जिलों को मिला 9950 डोज कोविशील्ड वाइल
आगरा: युवक ने SSP ऑफिस के सामने आत्मदाह का किया प्रयास, केरोसीन डालकर लगाई आग
आगरा के डॉ निशा हत्याकांड में पुलिस ने पेश की चार्जशीट, बच्चे देंगे गवाही