आगरा: इंडियन ओवरसीज बैंक डकैती में फरार आरोपी नरेंद्र पुलिस मुठभेड़ में अरेस्ट
- आगरा के रोहता बैंक डकैती में फरार नरेंद्र को पुलिस ने गुरुवार की सुबह अरेस्ट कर लिया है. नरेंद्र के पास 7 लाख कैश बरामद हुआ है.
आगरा. रोहता बैंक डकैती में फरार नरेंद्र को गुरुवार की सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. नरेंद्र पर 50 हजार रुपए का इनाम था. नरेंद्र के पास से 7 लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं. इससे पहले लूट के 47 लाख रुपए बरामद हुए थे. अब तक पुलिस को 54 लाख रुपए बरामद हो चुके हैं.
रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में डकैती के आरोपी नरेंद्र को पुलिस मुठभेड़ में पैर पर गोली लगी है. नरेंद्र से पहले 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बैंक डकैती का एक और आरोपी बंटी अभी फरार है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए कई जगह छापेमारी कर रही है.
रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में डकैती के आरोपी नरेंद्र को पुलिस मुठभेड़ में पैर पर गोली लगी है. नरेंद्र से पहले 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बैंक डकैती का एक और आरोपी बंटी अभी फरार है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए कई जगह छापेमारी कर रही है.
SN मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए नहीं हैं दवाएं, वाहन के पेट्रोल का बजट खत्म
15 दिसंबर को आगरा के सदर थाना क्षेत्र के रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में 56.94 लाख की डैकती हुई थी जिसमें डकैतों ने बैंक स्टाफ को बाथरुम में बंद कर दिया था और खुद वारदात के बाद रोहता गांव से होते हुए भाग गए थे. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी खंगाले तो उसमें बदमाश नजर आए थे. पुलिस कड़ियों को जोड़कर बदमाशों तक पहुंच गई. अबतक 8 आरोपी अरेस्ट हो चुके हैं जिनके पास करीब लूट के 54 लाख बरामद हुए हैं.
Covid-19 के नए स्ट्रेन में पुराने इलाज का तरीका ही कारगर, आगरा फिलहाल सुरक्षित
अन्य खबरें
SN मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए नहीं हैं दवाएं, वाहन के पेट्रोल का बजट खत्म
आगरा सर्राफा बाजार में सोना हुआ तेज चांदी की चमक घटी, क्या है आज का मंडी भाव
आगरा में साइबर अपराधी ने खुद को फौजी बताकर छात्र से 1 लाख 13 हजार रुपये की ठगी
हरेश पचौरी मर्डर केस: पुलिस ने शूटर सचिन कंजा पर 25 हजार का घोषित किया इनाम