Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे आगरा स्टूडेंट, कहा- हालात खराब, बम बरस रहे
- रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो गया है, जिसमें दो पड़ोसी मुल्क एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन चुके हैं. यूक्रेन में कई भारतीय स्टूडेंट्स फंसे हैं, जिन्हें वापस लाने के लिए भारतीय वायुसेना की मदद ली जा रही है. इसी बीच यूक्रेन के एडिशा शहर में फंसे आगरा के छात्रों ने वहां के दहशत भरे हालात बयां किए.

आगरा : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो गया है, जिसमें दो पड़ोसी मुल्क एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन चुके हैं. यूक्रेन में कई भारतीय स्टूडेंट्स फंसे हैं, जिन्हें वापस लाने के लिए भारतीय वायुसेना की मदद ली जा रही है. इसी बीच यूक्रेन के एडिशा शहर में फंसे आगरा के छात्रों ने वहां के दहशत भरे हालात बयां किए.
आगरा के जंगजीत नगर के निवासी शेखर नाम का मेडिकल स्टूडेंट इस समय यूक्रेन में फंसा हुआ है. ये छात्र एडिशा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है. शेखर का कहना है कि इस वक्त वहां के हालात बहुत खराब हैं. साथ ही उसने बताया कि धमाका होने पर वे हॉस्टल के बेसमेंट में आ गए. उनके साथ एटा और इटावा के रहने वाले उत्कर्ष और अंशु नाम के युवक भी इसी तहखाने में छिपे हुए हैं. हम सभी बेहद डरे हुए हैं और भारत सरकार से निकलने की उम्मीद लगाए हुए हैं.
Taj mahotsav 2022: 20 मार्च से शुरू होगा ताज महोत्सव, जानें समय, थीम और एंट्री फीस
शेखर ने बताया कि यहां अभी बम बरसे रहे हैं, जिनके धमाकों से पूरे हॉस्टल की बिल्डिंग हिल गई है. यहां रह रहे दुनियाभर के छात्र घबराए हुए हैं. इन सभी को कमरों से निकालकर बेसमेंट में ले आए हैं. उसने कहा कि शहर में हालात खराब हैं और बेहद डर का माहौल है. सुपरमार्केट में बहुत भीड़ है.
अन्य खबरें
Taj mahotsav 2022: 20 मार्च से शुरू होगा ताज महोत्सव, जानें समय, थीम और एंट्री फीस
मथुरा में 10-25 मार्च तक मनेगी होली, रंगोत्सव को लेकर प्रशासन की ये है तैयारी
आगरा में मां-बेटी को एक महीने तक घर में बंधक बनाकर रखा, बच्ची से हैवानियत
इन 7 जगहों पर बनेंगे आगरा मेट्रो के भूमिगत स्टेशन, ताजमहल से RBS तक बनेगी सुरंग