आगरा से गुजर रही मालगाड़ी पर फायरिंग होने से फैली सनसनी, इंजन का शीशा भी टूटा

Smart News Team, Last updated: Fri, 5th Feb 2021, 6:55 PM IST
  • आगरा से फिरोजाबाद की और जा रही मालगाड़ी पर फायरिंग होने का मामला सामने आया है. फायरिंग के कारण पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. दरअसल, खुर्जा से भाऊपुर जा रही मालगाड़ी बीते गुरुवार की सुबह एत्मादपुर से टुंडला की और बढ़ रही थी कि तभी उसपर फायरिंग कर दी गई.
आगरा से गुजर रही मालगाड़ी पर फायरिंग होने से फैली सनसनी (फाइल तस्वीर)

आगरा से फिरोजाबाद की और जा रही मालगाड़ी पर फायरिंग होने का मामला सामने आया है. फायरिंग के कारण पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. दरअसल, खुर्जा से भाऊपुर जा रही मालगाड़ी बीते गुरुवार की सुबह एत्मादपुर से टुंडला की और बढ़ रही थी कि तभी उसपर फायरिंग कर दी गई. फायरिंग के कारण मालगाड़ी के इंजन का शीसा भी टूट गया. मामले की सूचना तुरंत ही गाड़ी के ड्राइवर ने संबंधित विभाग में दी, जिससे आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई.

आरपीएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच भी की. वहीं, ड्राइवर ने घटना के बारे में बताया कि फायरिंग के बाद तीन लोगों को भागते हुए देखा गया था. ऐसे में ट्रेन की अब कानपुर में जांच की जाएगी. बताया जा रहा है कि सुबह करीब छह बजकर चौदह मिटन पर मालगाड़ी, जिसकी संख्या केएन 5 है. वह खुर्जा से भाऊपुर जा रही थी. लेकिन एत्मादपुर के निकट खंबा नबर 733 के पास ही तीन युवकों ने ट्रेन के इंजन पर फायरिंग कर दी.

आगरा: घर की छत पर छुपकर बैठा था चोर, महिला को देख चला दी गोली

फायरिंग के कारण गोली इंजन में जा लगी. वहीं दूसरी और ट्रेन चालक मान सिंह मीणा और सहायक चालक शशि रंजन बाल-बाल बचे हैं. ड्राइवर के अनुसार फायरिंग के बाद तीनों युवकों को वहां से भागते हुए देखा गया है. बताया जा रहा है कि मामले के निरीक्षण के लिए ड्राइवर ने घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर ट्रेन रोकी. इसके बाद तुरंतही मामले की सूचना टूंडला रेलवे स्टेशन को दी, जिससे जीआरपी के साथ रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर अमित यादव भी घटना स्थल पर पहुंच गए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें