आगरा में साढ़े सात लाख की चोरी, सीसीटीवी फुटेज के सहारे जांच में जुटी पुलिस
- शाहगंज के हरपाल नगर इलाके में जूता फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर के घर में चोरी हो गई. बेटी के निकाह के लिए रखे गए 5 लाख के जेवरात और ढाई लाख की नकदी लेकर बदमाश फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

आगरा: शाहगंज के हरपाल नगर इलाके में जूता फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर के घर में चोरी हो गई. बेटी के निकाह के लिए रखे गए 5 लाख के जेवरात और ढाई लाख की नकदी लेकर बदमाश फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. रेकी के बाद घटना को अंजाम देने का अंदेशा जताया जा रहा है.
सराय ख्वाजा में रहने वाला पप्पू उस्मानी गुरुवार को अपनी सास के चालीसवें में शामिल होने के लिए पत्नी और बेटी के साथ ताजगंज के तेलीपाड़ा गए थे. वो तीनों रात में वहीं रुके और जब शुक्रवार को घर लौटे तो उन्होंने कमरे का सामान बिखरा हुआ पाया. अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था और उसमें रखे जेवरात और नकदी गायब थी.
आगरा की ग्राम पंचायतों पर होगी हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी
पप्पू उस्मानी के मुताबिक उनकी बेटी का कुछ ही दिनों में निकाह होने वाला था. वो अपनी बेटी के निकाह के लिए करीब 20 साल से जेवरात और नकदी जोड़ रहे थे. चोरी की वारदात के बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
कूड़े से बनेगी बिजली, SC ने कुबेरपुर लैंडफिल साइट पर प्लांट के लिए दी मंजूरी
पुलिस के मुताबिक पप्पू के घर के पीछे एक प्लॉट है और चोर इसी प्लॉट के रास्ते उसके घर में आए होंगे. बदमाशों ने रेकी के बाद ही घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे जांच में जुटी है.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल 20 फरवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, आगरा, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ में बढ़े दाम
आगरा सर्राफा बाजार 22 फरवरी अपडेट: सोना चांदी की कीमत घटी, आज का मंडी भाव
जमीन में नहीं लग पाया नलकूप, शिकायत लेकर 264 KM पैदल आगरा DVNL पहुंचा किसान
आगरा : पुलिस ने पार्षद को पीटा, भाजपाइयों में आक्रोश लॉकडाउन में पति ने छोड़ा