आगरा में बोले शिवपाल यादव- सपा-प्रसपा की एकजुटता से घबरा गई है योगी सरकार
- आगरा में प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सपा और प्रसपा के एक होने से बीजेपी घबरा गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने की साजिश कर रही है.

आगरा. प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव कस्बा करहल में समर्थकों से मिलने पहुंचे. इस दौरान शिवपाल ने कहा कि सपा और प्रसपा के एक होने से बीजेपी घबरा गई है. इसलिए बीजेपी सरकार लगातार छापेमारी करा रही है. शिवपाल ने आगे कहा कि सपा और प्रसपा आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेगी. साथ ही उन्होंने यूपी चुनाव में बीजेपी को हराने का दावा किया.
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने की साजिश कर रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई करके सपा कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने की साजिश की जा रही है. प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार ने अपने घोषणापत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया है. इस सरकार में हर वर्ग दुखी है. किसानों के साथ धोखा हुआ.
Omicron Variant: विदेशों से क्रिसमस-नववर्ष मनाकर आगरा लौटने वालों को रहना होगा क्वारंटीन
शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नौकरी के नाम पर युवाओं को परेशान किया जा रहा है. लेकिन अब यह सब और नहीं चलेगा. उन्होंने दावा किया कि 2022 में अखिलेश की सरकार आने के बाद सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा. इस दौरान पूर्व डीसीबी चेयरमैन रामकुमार यादव, बलवीर सिंह यादव, जीवन यादव, रविंद्र यादव, कबीर यादव, बल्लू यादव, राघवेंद्र यादव, अखिल यादव, मोती लाल यादव, लालू यादव, सुनील यादव, विमल यादव, सचिन यादव, विपिन यादव, गुलशन यादव, जॉनी यादव, सुबोध यादव आदि मौजूद रहे. बताते चलें कि प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव कस्बा करहल में समर्थकों से मिलने पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने की साजिश कर रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई करके सपा कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने की साजिश की जा रही है.
अन्य खबरें
अखिलेश ने छुए चाचा के पांव, भावुक होकर शिवपाल ने लगाया गले और कही ये बात
सपा-प्रसपा का हुआ गठबंधन, चाचा शिवपाल से मिलने के बाद अखिलेश का ऐलान
भतीजे की हां के बाद गठबंधन पर चाचा शिवपाल बोले- साथ में चुनाव लड़ना अखिलेश के लिए...
यूपी चुनाव: भतीजे अखिलेश यादव की सपा का चाचा शिवपाल की प्रसपा से गठबंधन जल्द !