साहब! प्रधानपति देर रात बुलाते हैं घर, मना करने पर देते हैं उठवा लेने की धमकी
- आगरा में प्रधानपतियों की अभद्रता से परेशान महिला बीडीओ ने सीडीओ कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद इस मामले में संज्ञान लेते हुए सीडीओ ने एसएसपी को जांच के बाद एफआईआर करने के आदेश दिए. महिला बीडीओ का आरोप है कि प्रधानपति काम के नाम पर अभद्रता करते हैं और मना करने पर उठवा लेने की धमकी देते हैं.
_1629441995685_1629442002857.jpg)
आगरा. उत्तर प्रदेश में लगातार महिला सुरक्षा को लेकर कई बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं और सरकार ने महिला सुरक्षा पर कई योजनाओं की भी शुरुआत की, लेकिन जमीनी स्तर पर वो कितनी कारगर हैं इसका अंदाजा आगरा में पंचायती राज विभाग में कार्यरत महिला बीडीओ की शिकायत से लगाया जा सकता है. जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानपति काम के नाम पर देर रात घर पर बुलाते हैं और मना करने पर उठवा लेने की धमकी दे रहे हैं. साथ ही काम के नाम पर अभद्र व्यवहार करने के साथ अश्लील व्यवहार करते हैं. इस मामले में सीडीओ ने संज्ञान लेकर एसएसपी को जांच करके एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए. वहीं, महिला बीडीओ ने प्रशासन ने उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने और उचित व्यवस्था देने की मांग की.
आधा दर्जन से अधिक बीडीओ ने की शिकायत
जिले में 15 विकासखंडों में 25 महिला ग्राम विकासी अधिकारी और 10 ग्राम पंचायत अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. जिनमें एत्मादपुर, बिचपुरी, अकोली, खेरागढ़, बरौली अहीर, सैंया, अछनेरा के बीडीओ ने शिकायत की है. महिला ग्राम विकास अधिकारियों का कहना है कि कई ग्राम सभा में महिला प्रधान है, लेकिन सारा काम उनके पति करते हैं. जिसके चलते वो कार्यालय आने के साथ काम के नाम पर अश्लीलता करते रहते हैं. कई बार इसको लेकर खंड विकास अधिकारी को मौखिक और लिखित दोनों तरह से शिकायत दी, लेकिन उसके बाद भी प्रधानपतियों का रवैया नहीं बदला. कई बार देर रात फोन करते हैं और कई बार रास्ते में भी छेड़ते हैं. मना करने पर रास्ते से उठवाने की धमकी देते हैं.
पूर्व मंत्री चौधरी बशीर का नया पता बैरक नंबर 14, तीन तलाक मामले में हुई जेल
संघ के हंगामे के बाद जागा प्रशासन
महिला बीडीओ ने बताया कि इनकी शिकायत सीडीओ तक से पहले भी कर चुके थे, लेकिन आश्वासन मिला इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद ग्राम विकास अधिकारी संघ में प्रधानपतियों की शिकायत की. संघ ने पहले सीडीओ से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने पर संघ ने सीडीओ कार्यालय पर हंगामा किया. जिसके बाद संज्ञान लेते हुए सीडीओ ने जांच के बाद एफआईआर के आदेश दिए. वहीं, सीडीओ ए मणिकधार का कहना है कि अगर कोई प्रधानपति किसी भी महिला कर्मी के साथ इस तरह का व्यवहार करता है तो तत्काल उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिनकी शिकायतें हैं उन पर संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.
अन्य खबरें
आगरा विवि ने 104 कॉलेजों में प्रवेश पर लगाई रोक, सिर्फ 24 कॉलेजों में होगी प्रवेश
जामा मस्जिद पर तिरंगा फहराने को हराम बताकर फतवा देना आगरा मुफ्ती को पड़ा भारी, केस दर्ज
आगरा आज का राशिफल 17 अगस्त: कर्क राशि वालों के प्रेम प्रसंग में आएगी निकटता
जामा मस्जिद में तिरंगा फहराने के बाद आगरा शहर मुफ्ती का फतवा- राष्ट्रगान गाना बताया हराम