अखिलेश का योगी सरकार पर तंज, कहा- सड़क का उद्घाटन नारियल से नहीं टमाटर से होगा
- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मैनपुरी पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने यहां पर मीडिया से बात करते हुए कहा- अब अगर सड़क का उद्घाटन होगा तो नारियल से नहीं होगा टमाटर से होगा. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में नारियल नहीं टूटेगा सड़क टूट जाएगी.

आगरा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समाजवादी विजय यात्रा आज 21 दिसंबर को मैनपुरी पहुंची. मैनपुरी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान अखिलेश ने कहा- अब अगर सड़क का उद्घाटन होगा तो नारियल से नहीं होगा टमाटर से होगा. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में नारियल नहीं टूटेगा सड़क टूट जाएगी. सपा प्रमुख ने कहा बीजेपी सरकार में स्वास्थ्य विभाग ठप, शिक्षा विभाग ठप. राष्ट्रीय मानवाधिकार की रिपोर्ट कहती है कि 46% फर्जी मामले सामने आए है. सबसे ज्यादा महिलाओं का उत्पीड़न कहीं हो रहा है तो वह है यूपी. देश में अगर सबसे ज्यादा शेड्यूल कास्ट पर अगर अत्याचार और अपराध हो रहा है तो वह UP में हो रहा.
इसके साथ ही योगी सरकार पर निशाना साधते हुए यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि क्या जिन पर हत्या और हत्या की साजिश के आरोप है कि उनके घर भी बुलडोजर चलेगा. वहीं अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैनपुरी की जनता का इंकलाब होगा, 22 में बदलाव होगा. मैनपुरी की सभी सीटें समाजवादी पार्टी के पक्ष में आएंगी. अखिलेश की समाजवादी विजय यात्रा पूरे प्रदेश में घूम रही है और उन्हें जनता का काफी प्यार भी मिल रहा है. समाजवादी विजय यात्रा के दौरान सपा कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ नजर आती है.
UP चुनाव : SP, BSP, आप, कांग्रेस को झटका, 11 दिग्गज नेता-अभिनेता BJP में शामिल
युवा बेरोजगारों का इंकलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा pic.twitter.com/La70866fZS
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 21, 2021
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरी तैयारियों के साथ मैदान में उतरे हैं. इतना ही नहीं अखिलेश ने खुद से नाराज चल रहे अपने चाचा शिवपाल यादव को भी मना लिया है और जल्द ही प्रसपा का सपा में विलय होना है. अब देखना ये है कि क्या अखिलेश को दोबारा साल 2012 की तरह भारी बहुमत से जीत मिलेगी या फिर योगी सरकार के आगे 2017 की तरह नाकाम रहेंगे. अखिलेश यादव 23 दिसंबर को अलीगढ़ की इगलास तहसील आने वाले हैं. यहां पर सपा और रालोद की महारैली आयोजित होनी है.
अन्य खबरें
अखिलेश के फोन टैपिंग आरोप के बाद प्रियंका बोलीं- मेरे बच्चों का इंस्टाग्राम भी हैक किया गया
अखिलेश के करीबियों पर पड़ी इनकम टैक्स की रेड 4 दिन बाद खत्म, SP नेताओं का दावा- कुछ नहीं मिला
UP चुनाव 2022: अपने गढ़ एटा से अखिलेश यादव आज निकालेंगे समाजवादी विजय यात्रा
यूपी चुनाव: BJP छोड़ राम इकबाल सिंह सपा में शामिल, अखिलेश यादव ने सदस्यता दी
यूपी चुनाव: अखिलेश के बाद BSP के सतीश चंद्र मिश्र ने CM योगी को बताया अनुपयोगी