UP चुनाव: ट्रांसजेंडर समेत SP, BJP, कांग्रेस के 6 प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आगरा में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक-एक उम्मीदवार, बीजेपी के दो उम्मीदवार समेत एक ट्रांसजेंडर और निर्दलीय ने नामांकन भरा. सात चरणों में होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिये पर्चा दाखिल करने का सोमवार को तीसरा दिन है.

आगरा (भाषा). उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आगरा में बीजेपी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों समेत 6 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. जिसमें बीजेपी के दो, कांग्रेस और सपा के एक-एक उम्मीदवार ने नामाँकल दाखिल किया. नामंकन भरने वालों में एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार भी शामिल है. जिसकी जानकारी चुनाव अधिकारी ने इसकी जानकरी दी. उन्होंने बताया कि भाजपा, सपा और कांग्रेस के अलावा दो उम्मीदवार निर्दलीय हैं . सात चरणों में होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिये पर्चा दाखिल करने का सोमवार को तीसरा दिन है.
उन्होंने बताया कि पर्चा दाखिल करने वाले भाजपा उम्मीदवारों में फतेहपुर सीकरी से चौधरी बाबू लाल और एत्मादपुर से धरमपाल सिंह शामिल हैं. चौधरी दो बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं . बसपा के विधायक रह चुके धरमपाल सिंह सपा के साथ मतभेद के बाद 12 जनवरी को भाजपा में शामिल हो गये थे. दोनों नेताओं को पार्टी का टिकट दिये जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था.
UP चुनाव में SP, BJP के इन दिग्गज नेताओं की खलेगी कमी, इलेक्शन से पहले हो चुका है निधन
पर्चा दाखिल करने वालों में बाह सीट से सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा शामिल हैं . शर्मा भी बसपा के विधायक रह चुके हैं और अभी सपा की आगरा इकाई के जिलाध्यक्ष हैं . जिन अन्य लोगों ने नामांकन पत्र भरा है उनमें कांग्रेस के विनोद बंसल (आगरा उत्तर से) शमिल हैं. इनके अलावा आगरा ग्रामीण से अरूण कांत कथेरिया और आगरा छावनी से आकाश सोनी ने पर्चा भरा है जो ट्रांसजेंडर हैं .
राधिका बाई के नाम से मशहूर सोनी ने पर्चा दाखिल करने के बाद बताया कि चुनाव लड़ने का उद्देश्य यह है कि मैं 'किन्नर' समुदाय के लोगों के लिए बहुत कुछ करना चाहती हूं. हमें समाज द्वारा उपेक्षित किया गया है. मैं अपने समुदाय के लोगों को शिक्षित करूंगी कि सड़कों पर नाचने और भीख मांगने के अलावा भी बहुत कुछ है. सोनी ने कहा कि हम भी खुद को शिक्षित करके समाज में एक सम्मानजनक जीवन जी सकते हैं.
अन्य खबरें
आगरा कोविड हॉस्पिटल में संक्रमित महिला ने दिया बेटा-बेटी को जन्म
आगराः पहले फार्म हाउस फिर होटल में किया गैंगरेप, चलती कार से पीड़िता को फेंका
आगरा: दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में प्रखंड प्रमुख अरेस्ट
आगरा में बिजली चोरी के विवाद में जमकर हुई गोलीबारी, 6 लोग हुए घायल