पंचायत चुनाव नजदीक और आगरा के गांवों में नहीं बने सैंकड़ों शौचालय, जानें क्यों

Smart News Team, Last updated: Sat, 6th Mar 2021, 3:29 PM IST
  • स्वच्छ भारत अभियान के तहत आगरा मंडल में सामुदायिक शौचालय निर्माण की रफ्तार धीमी चल रही है. आगरा मंडल में अभी तक 424 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण नहीं हुआ है. इसके अलावा कई ग्राम पंचायतों में अभी तक स्थल का चयन भी नहीं हुआ है.
सामुदायिक शौचालय के लिए 12 गांवों को अभी तक जमीन नहीं मिली है.

आगरा. स्वच्छ भारत अभियान के तहत आगरा मंडल की 424 ग्राम पंचायतों में अभी भी सामुदायिक शौचालय नहीं बनाया गया है. इनमें फिरोजाबाद की 159, मथुरा की 142, मैनपुरी की 114 और आगरा की 9 ग्राम पंचायते शामिल है. इन सामुयदायिक शौचालयों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव-गांव में बनाया जा रहा है. लेकिन अभी भी आगरा मंडल की ग्राम पंचायतों में बहुत से शौचालय बनने बाकी है. इसके अलावा कई ग्राम पंचायतों में अब तक स्थान का भी चयन नहीं हो सका है. मंडल स्तर पर हाल ही में की गयी समीक्षा में यह जानकारी प्राप्त हुई.

आगरा मंडल की कुल 2308 ग्राम पंचायतें है. इनमें से अब तक सिर्फ 1884 ग्राम पंचायतों में ही सामुदायिक शौचालय का निर्माण हो सका है. आगरा मंडल के जिन जिलों की ग्राम पंचायतों में सबसे कम सामुदायिक शौचालय बने है. उनमें फिरोजाबाद जिला सबसे आगे है. इस जिले की 11 पंचायतों में इन शौचालयों के निर्माण के लिए स्थल का चुनाव भी नहीं हुआ है. इसके अलावा आगरा में 7 और मथुरा में 4 ग्राम पंचायतों में स्थान अब तक नहीं चुना जा सका है. पूरे आगरा मंडल में सिर्फ मैनपुरी ही ऐसा जिला है जहां सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए स्थल चुना जा चुका है.

आयशा की आत्महत्या से आगरा में मुस्लिमों ने लिया फैसला, न दहेज लेंगे और न देंगे..

स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर-घर शौचालय बनाने जा चुके है. इसके बाद अब गांव-गांव में शौचालय बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए केंद सरकार और राज्य सरकार दोनों ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनाने पर अपना पूरा जोर दे रही है. मंडल स्तर पर हुई समीक्षा के अनुसार फिरोजाबाद में तय लक्ष्य 564 में से 405 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बन चुके है. इसके अलावा मथुरा में 504 ग्राम पंचायतों में से 362 में सामुदायिक शौचालय बन गये हैं. वहीं मैनपुरी में 550 ग्राम पंचायतों में से 436 और आगरा में 690 ग्राम पंचायतों में से 681 में सामुदायिक शौचालय बनाए जा चुके हैं।

आगरा: विजिलेंस टीम ने वीडियोग्राफी के साथ खंगाला BSA के रिकार्ड रूम, जानें मामला

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें