खेलमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी- खेलो इंडिया गेम्स के नाम पर ठगी में 3 अरेस्ट
- ट्वीटर के माध्यम से खेलमंत्री किरन रिजजू ने दी. खेलमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वह आगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए संजय प्रताप सिंह, रवि और अनुज कुमार से सभी सावधान रहें. यह तीनों खेलो इंडिया गेम्स में एथलीटों को खिलाने के नाम पर छह-छह हजार की ठगी कर रहे थे.

आगरा. खेलो इंडिया गेम्स के नाम पर ठगी करने वाले तीनों बदमाशों को आखिरकार आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी ट्वीटर के माध्यम से खेलमंत्री किरन रिजजू ने दी. खेलमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वह आगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए संजय प्रताप सिंह, रवि और अनुज कुमार से सभी सावधान रहें. यह तीनों खेलो इंडिया गेम्स में एथलीटों को खिलाने के नाम पर छह-छह हजार रुपये की ठगी कर रहे थे.
जानकारी मिली है कि अगले साल होने वाली खेलो इंडिया गेम्स में पंचकुला (चंडीगढ) में होने हैं जिसे लेकर इन शातिरों ने इंटरनेट पर एक फर्जी विज्ञापन वायरल किया. इस विज्ञापन में खेलों इंडिया गेम्स के ट्रायल शामिल होने और फीस के रूप में छह हजार जमा करने को कहा गया. इसके चलते देश के तमाम खिलाड़ियों ने इनके अकाउंट में पैसे डलवा दिए. लेकिन जब लोगों को पता चला कि उनके साथ ठगी हो रही है तो उन्होंने इसकी सूचना भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को दी. इसके बाद साई ने अपने स्तर पर जांच शुरु की. पुलिस और साइबर सेल ने मिलकर इन तीनों को पकड़ लिया
आगरा में दिवाली तक और गिरेगा तापमान, छाई रहेगी धुंध
आगरा एसएसपी न बबलू कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि तीन आरोपियों को पकड़ा गया है. पुलिस पूरे मामले को लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. साथ ही भारतीय खेल प्राधिकरण की एक टीम आ रही है. टीम के सदस्य इन तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे. आगे की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इनके अकाउंट में कितना पैसा जमा किया जाएगा.
अन्य खबरें
डॉ दीप्ति सुसाइड केस में ससुरवालों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
आगरा: रानी हत्याकांड में पुलिस का खुलासा, एक नहीं तीन गोलियां मारी, आरोपी अरेस्ट
ताजमहल की टिकटों की कालाबाजारी, लपकों ने ऑनलाइन ही बुक कर ली टिकट
आगरा में दिवाली तक और गिरेगा तापमान, छाई रहेगी धुंध