आगरा SSP बबलू कुमार कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
- एसएसपी बबलू कमार ने ट्वीटर पर दी है. एसएसपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरी मुश्तैदी दिखाई है. एसएसपी के सम्पर्क में आए सभी अधिकारीयों को क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. मामला सामने आने के बाद एसएसपी के स्टाफ़ में भी हड़कम्प मचा हुआ है.

आगरा. आगरा के एसएसपी बबलू कुमार की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है जिसके बाद से विभाग में हलचल बढ़ गई है. इसकी जानकारी खुद एसएसपी बबलू कमार ने ट्वीटर पर दी है. एसएसपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरी मुश्तैदी दिखाई है. एसएसपी के सम्पर्क में आए सभी अधिकारीयों को क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. मामला सामने आने के बाद एसएसपी के स्टाफ़ में भी हड़कम्प मचा हुआ है.
मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी ने बबलू कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट का परिणाम पॉजिटिव आया है. स्वास्थ्य होने के लिए घर में एकांतवास में रखा हुआ है मेरे संपर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि वो प्रोटोकॉल का पालन करें है.
My #Civid19 test results came positive today ; am keeping good health and in home isolation; those who came in contacts with me are requested to follow the the protocols.
— Babloo Kumar (@IpsBablooKumar) November 7, 2020
जानकारी मिल रही है कि एसएसपी बबलू कुमार के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से ही उनके स्टाफ को भी 48 घंटे के लिए आइसोलेशन में भेजा गया है. डीएम प्रभु एन सिंह ने भी उनके साथ कई मौकों पर शासकीय कामों में प्रतिभाग किया था. डीएम भी अपनी जांच भी जल्द की जाएगी और स्टाफ की जांच भी कराई जा रही है.
मोबाइल छीनने पर पत्नी को जला दिया था जिंदा, सात साल बाद मिली सजा
अन्य खबरें
मोबाइल छीनने पर पत्नी को जला दिया था जिंदा, सात साल बाद मिली सजा
आगरा: भगवान टॉकीज पर ट्रोला में पीछे से घुसा कैंटर, चालक की मौत
आगरा: जमीन विवाद को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, 19 लोग घायल
आगरा में पूर्व विधायक के भतीजे पर हुई फायरिंग, हालत बने गंभीर