आगरा: सैलानियों की सुरक्षा के लिए ताजमहल की मुख्य गुंबद पर लगाई जा रही रेलिंग

ताजमहल पर सैलानियों की हिफाजत अब मलेशियाई लकड़ी से की जाएगा. सैलानियों की सुरक्षा की लिहाज से मुख्य गुंबद के प्लेटफार्म पर लकड़ी की रेलिंग लगाई जा रही है. इस रेलिंग को लगाने का प्रस्ताव 11 साल पहले किया गया था. जिससे अब सरकार ने लगाने की मंजूरी दें दी हैं. अब इसको लगाने का काम शुरू करा दिया गया है. अब सैलानी इस प्लेटफार्म से नीचे की ओर न झांक सकेंगे और न ही उनके गिरने की कोई संभावना रहेगी.
कयो लगाई जा रही है रेलिंग
साल 2009 में फ्रांस से एक दंपत्ति ताजमहल का दीदार करने आए थे. कुछ दिनों बाद उनकी शादी की सालगिरह थी इस बात को लेकर दोनों बहुत खुश थे. अपनी शादी की सालगिरह वह ताजमहल को देखकर मनाना चाहते थे. ताजमहल के दीदार उनके लिए दर्दनाक रहा. मुख्य गुंबद के प्लेटफार्म पर घूमते हुए वह किनारे की ओर चले गए. जिससे पति का पैर फिसलकर नीचे गिरने से मौत हो गई. विदेशी पर्यटक की मौत से पुरातत्व विभाग की भी काफी किरकिरी हुई थी. उसी समय विभाग द्वारा प्लेटफार्म पर रेलिंग लगाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन टेंडर जारी करने के बाद भी किसी ने रुचि नहीं दिखाई. लेकिन इस कार्य को पूरा किया जा रहा हैं.
प्रदूषित शहरों में आगरा 11वें नंबर पर, जहरीली हुई हवा
अब रेलिंग लगाने का काम शुरू हुआ है. इस रेलिंग को लगाने में लगभग 20 लाख रुपये का खर्च होगा. इस प्लेटफार्म के चारों ओर मलेशियाई लकड़ी से तैयार कर रेलिंग लगाई जा रही है. अभी मेहमानखाने की इसे लगाने का काम पूरा हुआ है. तीन तरफ अभी रेलिंग लगाई जानी है. इससे पहले रस्सी बांधकर सैलानियों को किनारे जाने से रोका जाता था. कभी कभी रस्सी टूट जाती थी, लेकिन अब लकड़ी की रेलिंग लग जाने के बाद सैलानियों का प्लेटफार्म के किनारे जाना रुक जाएगा. और भविष्य में इस तरह की घटना से बचा जा सकेंगा.
दीपावली से पहले ताजनगरी आगरा में माहौल बिगाड़ने के लिए रची गई साजिश
ताजमहल के टिकट की कालाबाजारी कर रहा युवक गिरफ्तार, सीमित संख्या का उठाया फायदा
अन्य खबरें
आगरा में मॉल के छह कर्मचारी एक साथ मिले कोरोना पॉजिटिव
आगरा से सटे फिरोजाबाद सब्जी मंडी में लगी आग, 60 दुकानें जलकर राख
आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई बाइक दुर्घटना, पिता-पुत्र की हुई मौत
यमुना एक्सप्रेस पर पलटी दिल्ली से औरैया जा रही वोल्वो बस, 12 यात्री घायल