ऑनलाइन के साथ अब काउंटर पर भी मिलेगा ताजमहल के दीदार करने का टिकट

Smart News Team, Last updated: Fri, 1st Jan 2021, 11:31 PM IST
  • अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने कहा कि नए साल में सैलानियों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना को देखते हुए ताजमहल की बुकिंग विंडो को खोलने का निर्णय लिया गया है. बताते चलें कि शुक्रवार को ताजमहल बंद रहा, लेकिन अगले दिन के लिए सभी ऑनलाइन टिकटें बुक हो जाने के कारण इस आदेश को जारी करना जरूरी हो गया था
अब ताज की बुकिंग विंडो से सैलानी ऑफलाइन टिकट ले सकेंगे.

आगरा- अगर आप ताजमहल का दीदार करने को सोच रहे हैं तो नए साल में राहत भरी खबर है. अब बिना ताज के दीदार किए कोई नहीं लौटेगा. इसके मद्देनजर अधीक्षण पुरात्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने आदेश जारी कर दिए हैं. आपको बताते चलें कि ऑनलाइन व्यवस्था के तहत पहले की ही तरह 15 हजार सैलानियों की टिकटें बुक हो सकेंगी. यदि पर्यटक ज्यादा होते हैं तो ताज की बुकिंग विंडो से सैलानी ऑफलाइन टिकट ले सकेंगे.

शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने कहा कि नए साल में सैलानियों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना को देखते हुए ताजमहल की बुकिंग विंडो को खोलने का निर्णय लिया गया है. बताते चलें कि शुक्रवार को ताजमहल बंद रहा, लेकिन अगले दिन के लिए सभी ऑनलाइन टिकटें बुक हो जाने के कारण इस आदेश को जारी करना जरूरी हो गया था.

आगरा: सोशल मीडिया पर टिप्पणी के चलते कार्रवाई, बीएसए ने किया शिक्षक को निलंबित

गौरतलब है कि कोरोना काल में 17 मार्च को ताजमहल बंद हुआ था. उसके बाद 21 सितंबर को ताजमहल खुला. उस वक्त सैलानियों की क्षमता प्रतिदिन पांच हजार की गई थी. उसके बाद पर्यटक क्षमता बढ़ाकर 10 हजार की गई. बाद में सैलानियों की क्षमता बढ़ाकर 15 हजार तक कर दी गई, लेकिन नए साल में सभी 15 हजार टिकटें ऑनलाइन बुक हो गईं. अब सभी स्मारकों की बुकिंग विंडो खोल दी गईं हैं. यहां से टिकट खरीदी जा सकती हैं.

तोरा बवाल में इंस्पेक्टर ताजगंज सहित 4 निलंबित,नए साल पर बंदियों को जेल से रिहाई

छह लाख का कर्जा होने पर बनाई थी लूट की योजना | स्टेच्यु ऑफ यूनिटी का भ्रमण कराएगी आईआरसीटीसी

आगरा: इंडियन ओवरसीज बैंक डकैती में फरार आरोपी नरेंद्र पुलिस मुठभेड़ में अरेस्ट

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए UP टीम घोषित, रैना और भुवनेश्वर की वापसी

सीएम योगी का ऐलान, यूपी में पूरा होगा अपने घर का सपना, सरकार कर रही प्रयास

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें