शिक्षकों में बढ़ा बीएसए के खिलाफ आक्रोश, सात जनवरी को करेंगे कार्यालय का घेरा

Smart News Team, Last updated: Wed, 6th Jan 2021, 4:00 PM IST
  • आगरा में बीएसए के खिलाफ शिक्षकों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. इतना ही नहीं, शिक्षकों ने बीएसए के कार्यालय का भी घेराव करने का फैसला कर लिया है. दरअसल, शिक्षक नेता मुकेश डागुर के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद शिक्षकों में बीएसए के लिए काफी गुस्सा देखने को मिला.
आगरा में बीएसए के खिलाफ शिक्षकों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है

आगरा:आगरा में बीएसए के खिलाफ शिक्षकों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. इतना ही नहीं, शिक्षकों ने बीएसए के कार्यeलय का भी घेराव करने का फैसला कर लिया है. दरअसल, शिक्षक नेता मुकेश डागुर के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद शिक्षकों में बीएसए के लिए काफी गुस्सा देखने को मिला. मामले को लेकर शिक्षकों द्वारा मंगलवार को कागारौल क्षेत्र के शिक्षकों ने बीआरसी खेरागढ़ में बैठक भी की. इसके साथ ही उन्होंने बीएसए के खिलाफ वहां रहकर नारेबाजी भी की.

शिक्षकों ने सात जनवरी को बीएसए के कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया. शिक्षकों ने कहा कि बीएसए की तानाशाही लगातार बढ़ती ही जा रही है. उनके संरक्षण में कार्यालय भी भ्रष्टाचार का शिकार हो रहा है. उनके संरक्षण में अनेकों घोटाले भी किये गए हैं. ऐसे में जब इनकी शिकायत मुकेश डागुर ने शासन से की तो बीएसए ने उन्हें निलंबित कर दिया. इस बारे में बात करते हुए शिक्षक नेता राकेश चाहर और चौधरी कीर्तिपाल सिंह ने कहा कि शिक्षक बीएसए की कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं.

आगरा: बदमाशों ने फैक्ट्री चौकीदार की हत्या, लूटे 8.50 लाख रुपये का कापर वायर

शिक्षक नेता राकेश चाहर ने आगे बताया कि सात जनवरी को हजारों शिक्षक बीएसए कार्यालय का शातिपूर्ण तरीके से घेराव कर धरना प्रदर्शन करेंगे. बैठक के दौरान योगेश चाहर, शैलेन्द्र सिंह, धर्मवीर सोलंकी, रचना शर्मा, मोनिका दास और लेखराज आदि भी मौजूद रहे. बता दें कि मुकेश डागुर के निलंबन के बाद शिक्षकों ने मिलकर उनके समर्थन में नारेबाजी भी की थी, साथ ही बीएसए के खिलाफ आवाज भी उठाई.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें