आगरा में दिवाली तक और गिरेगा तापमान, छाई रहेगी धुंध
- मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार आगरा में अगले चार दिनों में सुबह धुंध बढ़ेगी और तापमान में भी गिरावट होने के आसार हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि दिवाली से पहले दिन में पारा 28 डिग्री तक आ सकता है.
_1604674189570_1604674212869.jpg)
आगरा: आगरा में ठंड दस्तक दे चुकी है. खासकर करवाचौथ के बाद से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार ऐसा माना जा फ है कि अगले चार दिनों में सुबह धुंध बढ़ेगी और तापमान में भी गिरावट होने के आसार हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि दिवाली से पहले दिन में पारा 28 डिग्री तक आ सकता है. हाल में भी आगरा में सुबह ढूंढ के साथ नदी किनारे और ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा.
बीते गुरुवार को आगरा में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया. दिन और रात में जहां तापमान समान बना रहा तो वहीं सुबह आगरा में धुंध छाई रही. इससे जिल्द में कई क्षेत्रों में दृश्यता भज कम रही. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 4 दिनों में दोपहर में अगर में धूप भी हल्की रहेगी और तापमान में भी कमी के आसार हैं. इसके साथ ही दिन और रात के तापमान में दो डिग्री तक की कमी हो सकती है.
आगरावासियों का सांस लेना हुआ मुश्किल, हवा से आंखों में भी हुई जलन
आगरा में जैसे-जैसे तापमान में गिरावट आरही रही है, वैसे-वैसे ही यहां प्रदूषण में भी वृद्धि हो रही है. अगर में दो दिन की मामूली राहत के बाद गुरुवार को ताजनगरी की हवा बेहद खतरनाक हो गई. जिले में धुंध होने के कारण स्मॉग की चादर भी देखने को मिली. इससे यहां लोगों को न केवल सांस लेने में परेशानी हुई, बल्कि आंखों में भी जलन हुई. एकाएक धुंध और सर्दी बढ़ने के साथ ही प्रदूषण स्तर में 100 अंकों का उछाल देखने को मिला. गुरुवार को केंद्रीय प्रदूषण निंयत्रण बोर्ड द्वारा जारी की गई एयर क्वालिटी इंडेक्स सूची में आगरा का एक्यूआई 373 दर्ज किया गया.
अन्य खबरें
आगरा: पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजवीर पर चली गोली, जांच में जुटी पुलिस, आरोपी फरार
आगरा: सैलानियों की सुरक्षा के लिए ताजमहल की मुख्य गुंबद पर लगाई जा रही रेलिंग