आगरा: जमानत पर रिहा आरोपी हो गया था गायब, 11 साल बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Fri, 5th Mar 2021, 12:40 PM IST
  • आगरा में एक आरोपी को साल 2009 में तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया था. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. उसी आरोपी को पुलिस ने 11 साल बाद गिरफ्तार किया है.
सांकेतिक तस्वीर

आगरा. आगरा में पुलिस ने 11 साल से गायब चल रहे आरोपी को बीते गुरुवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी यूं तो मूलरूप से फिरोजाबाद का रहने वाला है, लेकिन जेल से रिहा होने के बाद वह गायब हो गया था और हरीपर्वत में रहने लगा था. यहां पर उसने मजदूरी करनी भी शुरू कर दी थी. लेकिन आगरा में एत्माद्दौला पुलिस को उससे जुड़ा सुराग मिला, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम दिनेश चंद्र बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने साल 2009 में तमंचे समेत गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था और जमानत पर रिहा होने के बाद वह गायब हो गया था. बाद में वह अदालत में भी हाजिर नहीं हुआ. आरोपी की तलाश में पुलिस ने फिरोजाबाद में स्थित उसके घर में भी दबिश दी थी, लेकिन वह हाथ नहीं आया. बाद में पुलिस को सूचना मिली कि वह अपना घर छोड़कर ही भाग गया है. ऐसे में अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. जांच में सामने आया कि आरोपी फिरोजाबाद से भागकर आगरा आ गया था और हरीपर्वत के लंगड़े चौकी में किराए पर रहने लगा था.

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने विमल पान मसाला की बिक्री व भंडारण पर लगाई रोक

आरोपी ने यहां रह कर मजदूरी करनी शुरू कर दी थी. वहीं, दूसरी तरफ दिनेश की तलाश में लगी पुलिस को कुछ दिनों बाद सूचना मिली कि वह लंगड़े की चौ3की क्षेत्र में रह रहा है, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस बारे में बात करते हुए इंस्पेक्टर एत्माद्दौला संजय कुमार त्यागी ने कहा कि वांछित दिनेश चंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें