आगरा के जंगल में मृत मिली युवती की कई घंटों बाद भी नहीं हो सकी शिनाख्त

Smart News Team, Last updated: Tue, 1st Jun 2021, 12:08 PM IST
  • पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में युवती के सिर पर चोट लगने की बात सामने आई है. पुलिस के मुताबिक चोट लगने से युवती के बेहोश होने पर उसे जिंदा जला दिया गया. पूरी तरह से जलने के कारण युवती की मौत हो गई.
युवती की नहीं हो सकी शिनाख्त

आगरा: सिकंदरा इलाके में एक जंगल में युवती का शव मिलने के कई घंटों बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में युवती के सिर पर चोट लगने की बात सामने आई है. पुलिस के मुताबिक चोट लगने से युवती के बेहोश होने पर उसे जिंदा जला दिया गया. पूरी तरह से जलने के कारण युवती की मौत हो गई. फिलहाल उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

आपको बता दें कि 27 मई को बिचपुरी मार्ग पर अंसल कोर्टयार्ड के पीछे एक जंगल में युवती का शव मिला था. पुलिस ने युवती का स्केच बनवाकर उसे सोशलमीडिया पर डाला. इसी बीच पुलिस  ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया. रिपोर्ट में युवती के सिर में चोट लगने की बात सामने आई.

पंचायत उपचुनाव: आगरा में 12 जून को 4 प्रधान समेत 2244 रिक्त पदों पर मतदान, जानें डिटेल

पुलिस का कहना है कि पहले युवती के सिर पर चोट लगी होगी, फिर बेहोश होने के बाद उसे जला दिया गया होगा. युवती के दाहिने हाथ पर श्री कमला लिखा है और टैटू भी गुदा है. उसके हाथ में कड़े, अंगूठी और नथ पहन रखी थी. मृतक युवती की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है.

आगरा अनलॉक: नियमों के साथ मंदिर खुले, सिर्फ 5 लोगों को मास्क लगाकर एंट्री

इसके अलावा युवती का डीएनए सैंपल भी लिया गया है. डीएनए को सुरक्षित रखा गया है ताकि अगर युवती के परिजन आएं तो युवती के बारे में पता लग सके. फिलहाल पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार करवा दिया है. पुलिस आसपास के थानों से जानकारी जुटाने में लगी है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें