पैसा नहीं चुरा पाए तो एटीएम मशीन लेकर फरार हुआ चोर, तलाश में जुटी पुलिस

Uttam Kumar, Last updated: Sat, 25th Dec 2021, 10:24 AM IST
  • शुक्रवार को आगरा में एटीएम लूटने गए चोरों को जब असफलता हाथ लगी तो वो पूरा एटीएम मशीन ही अपनी गाड़ी पर लोड करके फरार हो गए. पुलिस आसपास के सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है.
आगरा में पैसा नहीं चुरा पाए तो एटीएम मशीन लेकर भागा चोर. (फाइल फोटो)

आगरा. उत्तर प्रदेश में दिनों दिन चोरी की घटना बढ़ते ही जा रही यही. इसके साथ ही चोरों का मनोबल भी बढ़ता जा रहा है. इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को आगरा में हुई एक घटना है. दरअसल शुक्रवार को एटीएम लूटने गए चोरों को जब असफलता हाथ लगी तो वो पूरा एटीएम ही अपनी गाड़ी पर लेकर फरार हो गए. और पुलिस को इस बात की इसकी भनक तक नहीं लगी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा गया. मकान मालिक ने जब लूट की खबर ताजगंज थाने को दी तो केस दर्ज करने के बाद पुलिस की नींद खुली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

पुलिस के अनुसार एटीएम को बिना फाउंडेशन बनाए रख दिया गया था. इसके साथ ही एटीएम रूम में मशीन के अलावा कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. आसपास के सीसीटिवों कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस का कहना है कि उसके पहुंचने से पहले ही बदमाश एटीएम को गाड़ी में लोड करके भाग गए. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के अनुसार एटीएम में 8 लाख 30 हजार रुपये थे. बदमाशों का सुराग तलाशने की कोशिश की जा रही है.

आगरा: हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने फूंका सेंटा क्लॉज का पुतला, बोले धर्मांतरण कराने आता है

वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार को चोरों ने पहले एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की लेकिन जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो उन्होंने एटीएम मशीन ही उखाड लिया और अपनी गाड़ी पर लोड करके ले गए. स्थानिय लोगों द्वारा ही पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी थी. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही चोर एटीएम लेकर फरार हो गए.  

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें