जगनेर में सर्राफ की दुकान में की थी चोरी, पुलिस से मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार
- आगरा के जगनेर के सरैंधी में सर्राफ की दुकानों से चोरी करने वाले पाती गैंग के सदस्य की बीते दिन पुलिस से मुठभेड़ का मामला सामने आया है. पुलिस से मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

आगरा:आगरा के जगनेर के सरैंधी में सर्राफ की दुकानों से चोरी करने वाले पाती गैंग के सदस्य की बीते दिन पुलिस से मुठभेड़ का मामला सामने आया है. पुलिस से मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, चोर का एक साथी पुलिस की गिरफ्तर से फरार हो गया है. इसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है और जगह-जगह दबिश भी दे रही है. बताया जा रहा है कि बीते 19 दिसंबर को बदमाशों ने दो सर्राफ की दुकानों को निशाना बनाया था.
बदमाश सब्बल से शटर उखाड़कर अंदर घुसे चोर गहने और नकदी ले गए थे. इस चोरी को लेकर थाना जगनेर में मुकदमा दर्ज कराया गया था. वहीं, शुक्रवार की सुबह सात बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरी में शामिल पाती गैंग के सदस्य जगनेर क्षेत्र में मौजूद हैं. ऐसे में पुलिस ने सूचना पाते ही जगनेर रोड पर नानी तिराहा पर बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर ली. घेराबंदी देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी की.
पुलिस ने भी बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की, जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. उसने अपना नाम एटा के जलेसर में गोपाल पुरा का रहने वाला अशोक बताया. उसका एक साथी हाथरस के बाग बधिक का रहने वाला है, जिसका नाम चरण सिंह है. हालांकि, वह मौके से फरार हो गया. वहीं, पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है. इस बारे में एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से दो जोड़ी चांदी की पाजेब, सोने की अंगूठी और लाकेट बरामद हुआ है.
अन्य खबरें
आगरा: शहर का हाल जानने के लिए लिया जाएगा सिटिज़न फीडबैक
आगरा: मोबाइल फोन से होगी सर्वाइकल कैंसर की सटीक पहचान, ये खास स्कैनर हुआ इजात
आगरा: जगदीशपुरा क्षेत्र में मोबाइल कारोबारी के घर पर फायरिंग, FIR दर्ज
आगरा सर्राफा बाजार में सोने की रफ्तार थमी चांदी गिरी, आज का सब्जी मंडी थोक रेट