आगरा का नाम बदलने की भी उठ चुकी है मांग, इतिहास विभाग को मिला था शोध का जिम्मा
- फिरोज़ाबाद को चंद्र नगर बनाने का प्रस्ताव पारित हो गया है. इससे पहले आगरा का भी नाम कई बार बदलने की मांग उठी लेकिन हर बार शासन की ओर से उसे खारिज कर दिया गया.

आगरा: फिरोज़ाबाद को चंद्र नगर बनाने का प्रस्ताव पारित हो गया है. इससे पहले आगरा का भी नाम कई बार बदलने की मांग उठी लेकिन हर बार शासन की ओर से उसे खारिज कर दिया गया. साल 2019 में आगरा का नाम अग्रवन करने की मांग उठने पर सीएम योगी ने डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग को शोध का जिम्मा दिया था.
उस वक्त शासन की ओर से विश्वविद्यालय से आगरा का नाम अग्रवन करने के संबंध में साक्ष्य मांगे गए थे. मुख्यमंत्री पोर्टल पर एक संस्था ने आगरा का नाम अग्रवन सुझाया था. आगरा के प्राचीन इतिहास को खोजने और शासन से आए पत्र का ऐतिहासिक तथ्यों के साथ जवाब देने के लिए शोध आरंभ हुआ.
आगरा: पुलिस के अभद्र बरताव पर डायरेक्ट SSP को कर सकेंगे शिकायत, जारी हुआ नंबर
विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग ने शासन के पत्र के आधार पर शोध कार्य शुरू किया लेकिन उसी साल के अंत में शासन की तरफ से एक और पत्र मिला, जिसमें कहा गया कि नाम बदलने की अब कोई योजना नहीं है. इसके बाद विश्वविद्यालय ने शोध कार्य बंद कर दिया. इसके अलावा स्वर्गीय विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने भी आगरा का नाम अग्रवन करने के लिए सीएम योगी को पत्र लिखा था.
दरअसल आगरा का पर्यटन महत्व अधिक होने की वजह से यहां दुनियाभर से लोग ताजमहल को देखने आते हैं. ऐसे में अगर नाम बदला गया तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगरा की पहचान को लेकर भ्रम की स्थिति रहेगी.
अन्य खबरें
दर्पणों से जड़ा है आगरा का शीश महल, मुगल काल से जुड़ी है कई खास कहानियां
आगरा में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कारवाई, छापेमारी कर दो क्लीनिक किए सील
आगरा के मनकामेश्वर मंदिर में भगवान शिव ने खुद की थी शिवलिंग की स्थापना