आगरा: बीजेपी विधायक पक्षलिका सिंह और पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह को हत्या की धमकी

Smart News Team, Last updated: Mon, 9th Nov 2020, 10:46 AM IST
  • आगरा के बाह विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी विधायक पक्षलिका सिंह और उनके पति पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह को गोली से मारने की धमकी मिली है. . उन्हें धमकी एक पत्र के जरिए दिया गया. 
बाह विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी विधायक पक्षलिका सिंह और उनके पति पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह को धमकी भरा पत्र मिला.

आगरा. आगरा के बाह विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी विधायक पक्षलिका सिंह और उनके पति पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें धमकी भरा पत्र देकर गोली से मारने की बात कही गई है. यह पत्र एक राजनीतिक दल के जिला संयोजक युवा मोर्चा योगेश कुमार विमलेश के नाम पर लिखा गया है. योगेश कुमार विमलेश ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर कहा कि उसे फंसाने की किसी ने साजिश रची है.

धमकी भरा यह पत्र स्पीड पोस्ट से भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार भदरौली पोस्ट ऑफिस से इसे पोस्ट किया गया था. इस पत्र में विधायक और उनके पति को जान से मारने की धमकी तो मिली ही है, साथ में विधायक के समर्थक गजेंद्र सिंह चौहान और भगरिया सिंह चौहान को भी गोली से मारने की धमकी दी गई है.

दिवाली पर UP रोडवेज के कर्मियों को तोहफा, 10 दिन काम करने पर मिलेगा भत्ता

पत्र में लिखा गया है कि उसे बिजली विभाग से बर्खास्त कराना चाहते हो. जल्दी करा दो. देर मत करना. वह दोनों को जिंदा नहीं छोड़ेगा. वे उसके खेत की बाउंड्री नींव को जेसीबी से उखड़वाना चाहती हैं.

आगरा में रेलवे ट्रैक के पास झाडियो में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

विधायक पक्षलिका सिंह ने पिनाहट थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. पक्षलिका सिंह ने इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ, डीजीपी और एडीजी से शिकायत की है. विधायक ने मांग की है कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें