घर के बाहर खेलता बच्चा 180 फीट गहरे बोरवेल में गिरा, पुलिस बचाव कार्य में जुटी
- आगरा में घर के बाहर खेलते हुए 3 साल का बच्चा 180 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. जिसके बाद इसकी सुचना पुलिस को दी गई. जो मौके पर पहुंच कर बच्चे को बचने का कार्य शुरू कर दिया है.

आगरा. आगरा में घर के बाहर खेल रहा एक 3 साल का बच्चा गलती से 180 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. जब यह बात बच्चे के परिवार वालों को पता चला तो घर में कोहराम मच गया. साथ ही उस बोरवेल के पास गांव के लोग भी इकट्ठे हो गए. इसी बीच किसी ने बच्चे की बोरवेल में गिरने की सूचना पुलिस को दे दी. जहां मौके पर पहुंच कर बच्चे को बचाने के लिए राहत बचाव कार्य शुरु कर दिया है.
जानकारी के अनुसार यह घटना निबोहरा के गांव धरियाई में हुई. जहां के निवासी छोटे लाल ने अपने खेत पर ट्यूबवेल के लिए बोर करवाया था. जो खराब होने पर दूसरी जगह पर बोर करवा लिया और पुराने वाले की पाइप निकालकर नए बोरवेल में लगाव दी. वहीं पुराने वाले बोर को ऐसे ही छोड़ दिया. जहां पर सोमवार को छोटेलाल का 3 साल का बेटा शिवा खेल रहा था. खेलने के दौरान ही वह उस बोरवेल में गिर गया.
UP में लोगों को लगे नकली इंजेक्शन! डीलिंग और खपाने वाले 10 से अधिक बुकीज पर नजर

जब यह घटना ग्रामीणों को पता चली तो वह भी बोरवेल के पास पहुंचे और बच्चे को बचाने में लग गए. इसी दौरान ग्रामीणों ने बोर के अंदर एक रस्सी में टोर्च बांधकर अंदर डाली गई. जिसे करीब 180 फीट नीचे पहुंचने पर बच्चे ने पकड़ लिया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. इसी दौरान लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. साथ ही उनसे जल्द ही ऑक्सीजन सिलेंडर और बच्चे तक पाइप पहुंचने की गुहार लगाई है.
आगरा में घर के बाहर खेलते हुए 3 साल का बच्चा 180 फीट गहरे बोरवेल में गिरा, देंखे वीडयो#agranews #agralocalnews #agrachildborwellfall #agrapolice pic.twitter.com/7ZydGTI3qU
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) June 14, 2021
इस घटना के बारे में जनकडी होते ही थाना निबोहरा फतेहाबाद डौकी की पुलिस पहुंची. साथ ही वहां पर जिला अधिकारी भी जायजा लेने पहुंचे. इतना ही नहीं इस घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा भी वहां पहुंचे और अधिकारियों से जल्द से जल्द बाहर निकलने के लिए कहा. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन बच्चे को बाहर निकालने के कार्य मे जुट गई है.
UPPBPS का SI, ASI लिपिक भर्ती को लेकर जरूरी नोटिस जारी, फुल डिटेल्स
अन्य खबरें
आगरा पारस अस्पताल केस: पढ़ें मरीज की वायरल चैट, कहा- ऑक्सीजन बंद करके मारने की प्लानिंग
आगरा कानपुर हाइवे पर रोडवेज बस और डीसीएम कैंटर भिड़ी, 4 की मौत एक दर्जन घायल
आगरा में अपराधियों का आतंक, जूता कारीगर की हत्या के बाद शव कूड़े में फेंका