ताजमहल परिसर में पर्यटक का हंगामा, ASI कर्मियों से बदसलूकी, ऑफिस में तोड़फोड़
- आगरा स्थित मशहूर पर्यटन स्थल ताजमहल परिसर में एक पर्यटक के हंगामा करने और तोड़फोड़ की खबर सामने आई है. पर्यटक ने ताजमहल के एंट्री गेट पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के कर्मचारियों से बदसलूकी करने के बाद एएसआई कार्यालय में तोड़फोड़ की. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

आगरा: विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल ताजमल परिसर में शुक्रवार को कुछ पर्यटकों ने हंगामा कर दिया. ताजमहल के एंट्री गेट पर पर्यटक ने प्रवेश को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. उन्होंने गेट पर तैनात भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के कर्मचारियों से बदसलूकी की. साथ ही ताजमल परिसर में स्थित एएसआई कार्यालय में तोड़फोड़ भी की. आरोपी खुद को पीएसी का अधिकारी बता रहा है.
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक एक शख्स अपने परिवार के साथ शनिवार को ताजमहल घूमने आया. ताजमहल परिसर में प्रवेश करने को लेकर उसने एंट्री गेट पर हंगामा कर दिया. उसने एएसआई कर्मियों से बदतमीजी की और जब उसे एएसआई कार्यालय में ले गए, तो वहां भी तोड़फोड़ कर दी.
#आगरा एंट्री गेट पर एएसआई कर्मियों के साथ बदसलूकी
— Sandeep Sharma संवाददाता (@Sandeep16637816) November 13, 2021
ताजमहल में प्रवेश को लेकर पर्यटक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा
ताज महल के अंदर एएसआई कार्यालय में की तोड़फोड़
आरोपी पर्यटक 15वीं बटालियन पीएसी में है तैनात @Uppolice pic.twitter.com/a5PaY1H6VM
बम की सूचना पर खाली करवाया ताजमहल, दहशत में लोग, पुलिस तलाश में जुटी
वहां मौजूद किसी ने उसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी खुद को पीएसी की 15वीं बटालियन में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात जगजीवन शर्मा बता रहा है.
बता दें कि रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचते हैं. ताजमहल परिसर का प्रबंधन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के हाथों में है. एएसआई कर्मियों को अक्सर ऐसी घटनाओं से दो-चार होना पड़ता है.
अब चांद की रौशनी में पांचों दिन सैलानी कर सकेंगे ताज का दीदार, सभी स्लॉटों में खुलेगा ताजमहल
अन्य खबरें
KOD सहित 6 संस्थानों पर आयकर का छापा, 50 बोगस कंपनियों का खुलासा, 15 ठिकानों पर कार्रवाई
आगरा: अंतरधार्मिक विवाह करने वाली महिला की मौत, दो समुदायों के बीच झड़प
आगरा: युवती की मौत के बाद बवाल, दो समुदायों में पथराव और फायरिंग, पुलिस मौके पर तैनात
मंच पर बार बालाओं का अश्लील डांस बना चर्चा का विषय, BJP मंत्री भी शामिल !