ताजमहल परिसर में पर्यटक का हंगामा, ASI कर्मियों से बदसलूकी, ऑफिस में तोड़फोड़

Smart News Team, Last updated: Sat, 13th Nov 2021, 6:26 PM IST
  • आगरा स्थित मशहूर पर्यटन स्थल ताजमहल परिसर में एक पर्यटक के हंगामा करने और तोड़फोड़ की खबर सामने आई है. पर्यटक ने ताजमहल के एंट्री गेट पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के कर्मचारियों से बदसलूकी करने के बाद एएसआई कार्यालय में तोड़फोड़ की. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
ताजमहल परिसर (फाइल फोटो)

आगरा: विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल ताजमल परिसर में शुक्रवार को कुछ पर्यटकों ने हंगामा कर दिया. ताजमहल के एंट्री गेट पर पर्यटक ने प्रवेश को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. उन्होंने गेट पर तैनात भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के कर्मचारियों से बदसलूकी की. साथ ही ताजमल परिसर में स्थित एएसआई कार्यालय में तोड़फोड़ भी की. आरोपी खुद को पीएसी का अधिकारी बता रहा है.

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक एक शख्स अपने परिवार के साथ शनिवार को ताजमहल घूमने आया. ताजमहल परिसर में प्रवेश करने को लेकर उसने एंट्री गेट पर हंगामा कर दिया. उसने एएसआई कर्मियों से बदतमीजी की और जब उसे एएसआई कार्यालय में ले गए, तो वहां भी तोड़फोड़ कर दी. 

 

बम की सूचना पर खाली करवाया ताजमहल, दहशत में लोग, पुलिस तलाश में जुटी

वहां मौजूद किसी ने उसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी खुद को पीएसी की 15वीं बटालियन में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात जगजीवन शर्मा बता रहा है.

बता दें कि रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचते हैं. ताजमहल परिसर का प्रबंधन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के हाथों में है. एएसआई कर्मियों को अक्सर ऐसी घटनाओं से दो-चार होना पड़ता है. 

अब चांद की रौशनी में पांचों दिन सैलानी कर सकेंगे ताज का दीदार, सभी स्लॉटों में खुलेगा ताजमहल

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें