ताज के टिकट ब्लैक में बेच रहे दुकानदारों से परेशान सैलानी, पुलिस ने की कार्रवाई
- आगरा में कुछ साइबर कैफे चलाने वाले दुकानदार एक बार में काफी सारी टिकट निकाल लेते हैं जिसके बाद आने वाले सैलानियों को 45 रुपए का टिकट 100 रुपए में बेचा जा रहा है. इसके कारण सैलानियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस टिकट ब्लैक करने वालों को पर कार्रवाई कर रही है.

आगरा. आगरा के ताजमहल में टिकट की कालाबजारी बड़े जोर शोर से चल रही है. जिसके कारण आने वाले सैलानियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. आगरा में कुछ साइबर कैफे चलाने वाले दुकानदार एक बार में काफी सारी टिकट निकाल लेते हैं जिसके बाद आने वाले सैलानियों को 45 रुपए का टिकट 100 रुपए में बेचा जा रहा है. इसके कारण सैलानियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस टिकट ब्लैक करने वालों को पर कार्रवाई कर रही है.
ताजमहल देखने आए दिल्ली से मोहम्मद फिरोज ने बताया है टिकट खत्म होने के कारण उन्हें बाहर से टिकट लेनी पड़ी. बाहर से कैफे पर उन्हें 45 रुपये का टिकट 100 रुपए का मिल रहा है. ऐसे ही एक सैलानी राकेश कुमार जो की अलवर (राजस्थान) से ताजमहल देखने आए थे. लेकिन समय से पहले टिकट खत्म हो गए. मामले सामने आने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता ले लिया है और कुछ साइबर कैफे चला रहे लोगों पर कार्रवाई करनी शुरु कर दी है. पुलिस ने प्रिंट निकालकर टिकट बेचने वालों को पकड़ लिया है.
महिला दारोगा को गाली दी, सामने ही बेटी को भी पीटा, जब पता चला तो उड़ गईं हवाइयां
जानकारी मिल रही है कि पिछले कुछ दिनों से समय से पहले टिकट खत्म हो रही है जिसके कारण ताजमहल के गेट पर क्यूआर कोड के बोर्ड हुए उल्टे कर दिए गए हैं जिसका मतलब होता है कि आज के लिए टिकट खत्म हो गए हैं.
आगरा: ससुराल में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, नौ महीने पहले हुई थी शादी
अन्य खबरें
आगरा सर्राफा बाजार में सोना हुआ तेज चांदी की चमक घटी, आज का मंडी भाव
महिला दारोगा को गाली दी, सामने ही बेटी को भी पीटा, जब पता चला तो उड़ गईं हवाइयां
ताजनगरी ने ओढ़ी धुंध की चादर, बारिश होने की बनी आशंका
आगरा: ससुराल में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, नौ महीने पहले हुई थी शादी