गुर्जर आंदोलन के चलते आगरा से डायवर्ट हुई ट्रेनें आज लौट सकती हैं पटरी पर

Smart News Team, Last updated: Sat, 7th Nov 2020, 8:04 AM IST
  • गुर्जर आंदोलन की आग बढ़ती जा रही है. इसके चलते शुक्रवार को कुल 17 ट्रेनों को डायर्वट किया गया साथ ही कुल 5 ट्रेनें निरस्त भी कर दी गईं. जिसके बाद आज संभावना जताई जा रही है कि सभी ट्रेन वापस अपने रूट से जाएंगी.
गुर्जर आंदोलन के चलते आगरा से डायवर्ट हुई ट्रेनें आज लौट सकती हैं पटरी पर

आगरा: राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन के चलते लगातार छठवें दिन रेलवे के वेस्टर्न रूट की अप/डाउन की 17 ट्रेनों को आगरा से होकर गुजरना पड़ा. गौरतलब है कि भरतपुर के पास दिल्ली-मुंबई रूट पर बैठे गुर्जर समाज के हजारों लोग शुक्रवार को भी पटरियों पर डटे रहे. भरतपुर के पास पीलूपुरा में पटरियों पर बैठे आंदोलनकारियों के चलते शुक्रवार को टिकट कैंसिल होने का सिलसिला भी जारी रहा. 

जानकारी के मुताबिक गुर्जर आंदोलन के चलते आगरा में 290 से अधिक लोगों ने यात्रा के टिकट कैंसिल करा दिए. इसके साथ ही ट्रेनों के डायवर्ट होने की वजह से यात्रियों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही शुक्रवार को पांच ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त कर दिया. शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर गुर्जर समाज के आंदोलनकारी भरतपुर के पास पटरियों पर कब्जा जमाए रखा जिससे लगातार छठे दिन भी रेलवे को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आगरा कैंट से डायर्वट ट्रेनों के यात्री निकटतम स्टेशनों पर उतर कर बस अथवा टैक्सी से अपने सफर को जल्दी पूरा किया.

आगरा: रानी हत्याकांड में पुलिस का खुलासा, एक नहीं तीन गोलियां मारी, आरोपी अरेस्ट

गुर्जर आंदोलन के कारण डायवर्ट हो रहीं ट्रेनों में शुक्रवार को 200 से अधिक यात्रियों ने रिजर्वेशन रद्द करा दिए. इसके चलते यात्रियों में डर भी है लोगों का कहना है कि आंदोलन के चलते किसी भी तरह की हिंसा की आशंका पर उन्होंने रिजर्वेशन रद्द कराए हैं. इसके चलते आगरा कैंट स्थित रिजर्वेशन सेंटर सहित राजामंडी, आगरा फोर्ट सेंटरों से भी रिजर्वेशन कैंसिल हुए. ऑनलाइन रिजर्वेशन कराने वाले काफी लोगों ने भी अपनी यात्रा कैंसिल कर दी.

ताजमहल की टिकटों की कालाबाजारी, लपकों ने ऑनलाइन ही बुक कर ली टिकट

इस बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, आशुतोष सिंह ने कहा गुर्जर आंदोलन के चलते लगातार छठे दिन अप/डाउन की 17 ट्रेनों को आगरा कैंट व आगरा फोर्ट से गुजारा गया. जबतक ट्रैक बाधित रहेगा, आगरा से होकर ही अधिकांश ट्रेन गुजरेंगी. यात्रियों को असुविधा न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें